Source :- LIVE HINDUSTAN
32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और दो डिस्प्ले वाले स्टाइलिश फोन- Tecno Phantom Flip 2 5G भारी छूट के साथ मिल रहा है। अमेजन की डील में आप इसे 20 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कैशबैक भी दिया जा रहा है।
अमेजन पर आपके लिए एक बंपर डील है। यह डील 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और दो डिस्प्ले वाले स्टाइलिश फोन- Tecno Phantom Flip 2 5G पर दी जा रही है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 54,999 रुपये है। धमाकेदार डील में यह फोन सीधे 20 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर कूपन डिस्काउंट के अलावा 1750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

आपको इस फोन पर 1649 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 51,100 रुपये तक का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080 x 2640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दिया गया आउटर AMOLED डिस्प्ले 3.64 इंच का है। फोन में कंपनी 8जीबी रियल के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट दिया गया है।
फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में बिल्ट-इन फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का कवर स्क्रीन सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 4720mAh की है। यह बैटरी 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ ड्यूल स्पीकर दे रही है।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN