Home Latest news ताज़ा खबर ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, महिलाओं और बच्चों समेत कुल 9 लोगों...

ओडिशा में गिरी आकाशीय बिजली, महिलाओं और बच्चों समेत कुल 9 लोगों की मौत

3
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि छह महिलाओं सहित कम से कम 9 लोग मारे गए और कुछ अन्य लोग राज्य में गरज के बीच बिजली गिरने से अलग -अलग घटनाओं में घायल हो गए। कोरापुत जिले में 3 लोगों की मृत्यु हो गई, जजपुर और गंजम में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं धेंकनल और गजापति जिले में 1-1 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी। वहीं एक बुजुर्ग लक्ष्मीपुर में बिजली गिरने की वजह से घायल हो गए हैं।

बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

सूत्रों के अनुसार, बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है। वे सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जब बिजली गिरी उस दौरान वे खेतों में काम कर रहे थे और अस्थायी झोपड़ी में आश्रय लिए हुए थे, क्योंकि बारिश हो रही थी और तेज हवाएं चल रही थीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और मौके पर ही तीनों महिलाओं की मौत हो गई। मृतक की पहचान ब्रुधि मंडिंगा (60), उनकी पोती कासा मंडिंगा (18), और कुम्बरगुदा गांव के अंबिका काशी (35) के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि ब्रुधि और कासा मंडिंगा पारिदिगुदा के निवासी थे।

दो बच्चों की भी हुई मौत

एक अन्य 65 वर्षीय व्यक्ति, जिसकी पहचान हंग मंडिंगा के रूप में हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया। इस घटना में बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जाजपुर जिले में बिजली की चपेट में आने की वजह से 2 लड़कों की मौत हो गई। उन मृतकों की पहचान बुरुसाही गांव के तारे हेमब्रम (15) और तुकुलु चटार (12) के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS