Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Noushad Thekkayil/NurPhoto via Getty Images
दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार करने के बाद लगातार दो बार ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा है कि भारतीयों का बोझ दूर हो गया.
शुक्रवार को नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो किया है.
उन्होंने मैच के बाद कहा कि “मैं खुश हूं. 90 मीटर काफ़ी लोगों का सवाल था. कई बोलते भी थे कि नहीं हो पाएगा. मेरा तो नहीं लेकिन कहीं न कहीं भारतीयों का बोझ दूर हो गया है.”
नीरज ने कहा, “मुझे यही लगता है कि मैं और अच्छा थ्रो कर सकता हूं और इस साल करूंगा भी. जैसे मैंने लगातार 88-89 का थ्रो किया था, अब कोशिश करेंगे कि 90 या 90 से ज़्यादा के थ्रो लगाएं.”
इस सिरीज़ में नीरज दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो कर पहले स्थान पर क़ब्ज़ा कर लिया.
नीरज चोपड़ा ने जुलियन के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं जुलियन के लिए भी बेहद खुश हूं, उसने भी बहुत अच्छा थ्रो किया है.”
पीएम मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी पार करने और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करने के लिए हार्दिक बधाई.”
पीएम मोदी ने लिखा, “यह उपलब्धि उनकी मेहनत, अनुशासन और जुनून का नतीजा है.”
SOURCE : BBC NEWS