Home मनोरंजन समाचार सिजेरियन की बजाए नॉर्मल डिलीवरी चुनी, सुनील शेट्टी ने बताया कैसे बोल्ड...

सिजेरियन की बजाए नॉर्मल डिलीवरी चुनी, सुनील शेट्टी ने बताया कैसे बोल्ड मां हैं अथिया

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/Athiya_and_Rahul_1747457511668_1747457515476.jpg

Athiya Shetty and KL Rahul: अथिया शेट्टी और केएल राहुल जब माता-पिता बने तो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल सी गई। अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के मां बनने को लेकर तजुर्बे की बात की।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
सिजेरियन की बजाए नॉर्मल डिलीवरी चुनी, सुनील शेट्टी ने बताया कैसे बोल्ड मां हैं अथिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल के परिवार में 24 मार्च को एक और नन्हीं मेहमान जुड़ गई। कपल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने फैंस को इस बारे में बताया और लिखा कि उन्होंने बेटी का नाम ‘इवारा’ रखा है। अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपना पहला मदर्स डे सेलिब्रेट किया और उनके पिता सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में अथिया गोद में अपनी बेटी को लिए नजर आ रही हैं। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी के पहले मदर्स डे और डिलीवरी प्रक्रिया को लेकर बात की।

सिजेरियन की बजाय नॉर्मल डिलीवरी चुनी

डिलीवरी रूम से जुड़ी कुछ जानकारी साझा करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया, “आज की दुनिया में जहां हर कोई कम्फर्टेबल होकर सिजेरियन बेबी चाहता है, वहीं उसने वैसा नहीं करने का फैसला किया और नॉर्मल डिलीवरी करवाई। मुझे याद है कि कैसे हॉस्पिटल में हर नर्स और डॉक्टर कह रहा था कि जिस तरह उन्होंने (अथिया) ने यह पूरा प्रॉसेस करवाया वो कमाल है।” सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की तारीफ की और बताया कि उन्हें फक्र होता है कि उनकी बच्ची इतनी स्ट्रॉन्ग है।

अथिया के माथे पर कभी नहीं दिखी शिकन

केसरी वीर फेम एक्टर सुनील शेट्टी ने बताया, “एक पिता के तौर पर यह बात मुझे बहुत हिट कर गई। मुझे लगा कि कमाल है, वो इसके लिए तैयार है। अथिया उस प्रोसेस को लेकर बहुत-बहुत मजबूत थी।” सुनील शेट्टी ने अपनी पत्नी माना का भी जिक्र किया और कहा, “उसकी मां (माना शेट्टी) भी मजबूत औरत थीं और अथिया ने शायद वही ऊर्जा अपनी मां से पाई है। मुझे यह कहना होगा कि अथिया बहुत कमाल की मां है। उसने एक बार भी किसी तरह का स्ट्रेस या फिक्र नहीं दिखाई है कि वह परेशान है, थकी है या निढाल हो गई है।

सुनील अक्सर करते हैं पत्नी ये यह तारीफ

अथिया ने डिलीवरी प्रोसेस कितने आराम से करवाया इस बारे में बताते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “अथिया ने मातृत्व को ऐसे अपनाया जैसे मछली पानी को अपनाती है। उसने कमाल कर दिया। हर पिता अपनी बेटी को छोटी बच्ची जैसे देखता है। मैंने भी ऐसा ही सोचा था और हैरान था कि वो कैसे मां होने की जिम्मेदारी उठा पाएगी, लेकिन उसने तो कमाल कर दिया। मैं हमेशा ही माना को बताता रहता हूं कि कैसे मुझे हमेशा अथिया पर बहुत फक्र होता है। जिस तरह से उसने इस नई जिंदगी को अपनाया है।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN