Source :- KHABAR INDIATV
रोहित शर्मा स्टैंड
वानखेड़े स्टेडियम में 16 मई को एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा के नाम पर बने स्टैंड का उद्घाटन किया गया। स्टैंड का उद्घाटन उनके माता-पिता ने किया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अधिकारी और रोहित शर्मा खुद मौजूद थे। हाल ही में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। रोहित पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं और अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। एमसीए द्वारा रोहित को यह सम्मान क्रिकेट जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है।
रोहित शर्मा ने कही दिल छू लेने वाली बात
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में दिवेचा पवेलियन के लेवल तीन के स्टैंड का नाम रोहित के नाम पर रखा गया है। उद्घाटन सेरेमनी के दौरान रोहित ने कहा कि आज जो होने जा रहा है, वो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बचपन से वह मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहते थे। कोई भी इस बारे में नहीं सोचता, खेल के महान खिलाड़ियों में उनका नाम होना, वह इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। यह इसलिए भी खास है क्योंकि वह अभी भी खेल रहा हैं। उन्होंने बताया कि वह दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वह अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में वानखेड़े में चार नए स्थान शरद पवार स्टैंड, रोहित शर्मा स्टैंड, अजीत वाडेकर स्टैंड और एमसीए ऑफिस लाउंज का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
इस खास मौके पर मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बधाई हो रोहित! वानखेड़े स्टेडियम अपने फेवरेट बेटे का सम्मान किया है। इसलिए अब यह न केवल रोहित की यादों को संजोए हुए है, बल्कि उनके नाम को भी रौशन कर रहा है। यह हर युवा क्रिकेटर के लिए प्रेरणा का एक स्थायी प्रतीक है।
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार
भारत ने रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया है। भले ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट और टेस्ट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जाएगा। रोहित की कप्तानी में भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था, लेकिन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी, इस खिलाड़ी को अपने बोर्ड की तरफ से मिला ग्रीन सिग्नल
मिचेल स्टार्क को भारी पड़ गया बीच में IPL छोड़ना, होगा इतने करोड़ का नुकसान
SOURCE : KHABAR INDIAN TV