Home मनोरंजन समाचार ‘किसी ने मेरी बट पर हाथ लगाया’, जब सुप्रीम कोर्ट में वकील...

‘किसी ने मेरी बट पर हाथ लगाया’, जब सुप्रीम कोर्ट में वकील ने निमृत के साथ की थी घटिया हरकत

8
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/16/1200x900/nimrat_kaur_1747415080664_1747415084370.png

टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़ी कई बातें बताईं। उन्होंने इस दौरान एक शॉकिंग किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे 19 साल की उम्र में सुप्रीम कोर्ट में उन्हें एक वकील ने छेड़ा था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
'किसी ने मेरी बट पर हाथ लगाया', जब सुप्रीम कोर्ट में वकील ने निमृत के साथ की थी घटिया हरकत

टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे महिलाओं को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है। इस बारे में बात करते हुए निमृत कौर ने बताया कि जब वो 19 साल की थीं तो सुप्रीम कोर्ट में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। उस घटना को याद करते हुए निमृत इमोशनल हो गईं।

जब निमृत के साथ सुप्रीम कोर्ट में हुई घटिया हरकत

Hauterrfly से खास बातचीत के दौरान निमृत ने बताया कि जब कॉलेज के थर्ड ईयर में वो सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई देखने पहुंची थीं। निमृत ने बताया कि वो हियरिंग के लिए कोर्ट में खड़ी थीं। वो एक लैंडमार्क हियरिंग थी जिसकी वजह से कोर्ट खचाखच भरा हुआ था। उस दौरान कोर्टरूम में निमृत के साथ एक सीनियर वकील ने गंदी हरकती की थी।

निमृत ने सुनाया किस्सा

निमृत ने बताया, “मैंने अपनी बट पर किसी का हाथ महसूस किया। मुझे लगा मैं शायद ज्यादा सोच रही हूं क्योंकि इतनी भीड़ थी कि हर किसी का शरीर एक दूसरे से टच हो रहा था। मैंने पीछे देखा, और वो इंसान बिल्कुल सीधा देखा रहा था, वो मेरे साथ आंखे नहीं मिला रहा था। मैं थोड़ा बेचैन होने लगी थी और सोचा कि चलो मैं अपनी जगह बदल लेती हूं। मैंने जगह बदली। वहां खड़े होने के कुछ देर बाद मुझे लगा कि किसी ने मेरा हाथ छुआ। वो मेरे साथ वहां से मेरे पीछे-पीछे आ गया था, और फिर उसने मेरी बट पर हाथ लगाया। मेरी आंखें भर आई थीं, मुझे सदमा लग गया था।”

छेड़ने वाले वकील के महिला वकील ने जड़ा थप्पड़

निमृत ने आगे बताया कि इसके बाद उनके पास एक फीमेल सीनियर लॉयर आईं और उनसे पूछा कि क्या वो ठीक हैं। इसके बाद उस फीमेल लॉयर ने पूछा कि क्या वो आदमी उन्हें परेशान कर रहे है? निमृत ने हां में सिर हिलाया। इसके बाद निमृत ने बताया कि उस महिला वकील ने उन्हें बताया कि कुछ मिनट पहले उस सीनियल वकील ने उनकी शर्ट में हाथ डाला था। निमृत ने कहा कि इसके बाद उस महिला ने मेरा हाथ पकड़ा और उस वकील के गाल पर तमाचा जड़ा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN