Home मनोरंजन समाचार अक्षय-शाहरुख-सलमान दी हिट फिल्में, अब काम को तरसा कॉमेडियन, कहा-‘नेपोटिज्म…’

अक्षय-शाहरुख-सलमान दी हिट फिल्में, अब काम को तरसा कॉमेडियन, कहा-‘नेपोटिज्म…’

5
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 10:36 IST

Comedian Suresh Menon Podcast: सुरेश मेनन बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर और कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और अदाकारी से लोगों के दिल जीत हैं. कई यादगार औक कैरेक्टर रोल निभाए हैं. वह अब लंबे समय से बॉली…और पढ़ें

शाहरुख खान, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, सलमान खान और गोविंदा समेत कई बड़े एक्टर्स संग काम कर चुके कॉमेडियन सुरेश मेनन को अब बॉलीवुड में काम नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह एक्टिंग से प्यार करते हैं, लेकिन इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई है. अब उनके लिए जगह नहीं बनती है. उन्होंने कहा, “मुझे कैमरे के सामने रहना पसंद है, इसमें कोई शक नहीं है. ” (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में कहा, “इंडस्ट्री में 30 साल बिता दिए लेकिन अब मुझे कास्टिंग डायरेक्टर के पास जाना पड़ता है और ऑडिशन देने पड़ता है. कभी-कभी वे मुझे पहचानते भी नहीं हैं. कोई भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) नहीं है, केवल गुटबाजी है.” उन्होंने नेपोटिज्म के कॉन्सेप्ट को रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने गुटबाजी को बॉलीवुड का रियल चैलेंज बताया. (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने कहा, “कोई भाई-भतीजावाद नहीं है, यह शब्द गलत है. केवल गुटबाजी है. मैंने कभी किसी को उनकी पर्सनल लाइफ में परेशान नहीं किया.” उन्होंने अपने साथ हुए एक दुखद घटना के बारे में भी बताया. (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने कहा कि जब वह एक प्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी गए थे, तो एक शख्स ने उन्हें कमबैक करने वाले एक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था. उन्हें बहुत अजीब लगा. (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने कहा, “ऐसा लगा जैसे किसी ने मुझे अंदर से छुरा घोंप दिया हो. मैं कभी गया ही नहीं था- मैं हमेशा आसपास ही था. मैंने हाल ही में एक अंग्रेजी फिल्म में एक छोटा सा कैमियो किया. अब मैं कैमियो मास्टर बन गया हूं.” उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर टेस जोसेफ की भी तारीफ की, जिन्होंने उनके साथ काम किया और बेहतरीन एक्टर बताया. (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने कहा, “हीरोज को अभी भी रोल मिलते हैं, हमें इंतजार करना पड़ता है. पहले, एक हीरो बिहारी या दक्षिण भारतीय का किरदार निभा सकता था. अब, केवल सितारों को ही वह विशेषाधिकार मिलता है. हमारे जैसे कलाकारों को आखिरी तक इंतजार करना पड़ता है. यहां तक कि बेवकूफी भरी कॉमेडी फिल्मों के लिए मुझे कॉल नहीं आता. (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

Suresh Menom Comedy

सुरेश मेनन ने कहा, “‘अहमद खान-मैं जिंदा हूं!, ‘वेलकम टू द जंगल’ बन रही है और किसी ने मुझे नहीं बुलाया.” सुरेश ने एक डायरेक्टर की सलाह को याद करते हुए कहा,”तुम हमेशा उसी बिस्तर पर सोओगे जो तुमने बनाया है. लेकिन मेरे साथ यह नहीं हो पाया. शायद यह मेरा समय नहीं है. लेकिन यह गलत है कि एक कलाकार को एक खास इमेज में समेट दिया जाए.” (फोटो साभारः फेसबुक @suresh.menon.908)

homeentertainment

अक्षय-सलमान संग दी हिट फिल्में, अब काम को तरसा कॉमेडियन, बोला- ‘नेपोटिज्म…’

SOURCE : NEWS18