Home मनोरंजन समाचार भारत-पाक तनाव के बीच जारी हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म का पोस्टर, भड़के...

भारत-पाक तनाव के बीच जारी हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ फिल्म का पोस्टर, भड़के यूजर तो प्रोड्यूसर बोले SORRY

3
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान

‘बॉर्डर’ से लेकर ‘उरी- द सर्जिकल स्टाइक’ तक बॉलीवुड ने देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला। इन फिल्मों की सफलता ने इससे जुड़े कलाकारों की किस्मत पलटकर रख दी। हाल ही में भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का’ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए जवाब दिया, जिसके अंतर्गत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है और दूसरी तरफ बॉलीवुड में इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की होड़ है। हाल ही में कई फिल्म निर्माताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर कराने के लिए आवेदन किया था और अब फिल्म ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा भी कर दी गई है, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है।

ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान

निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की घोषणा की है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मेकर्स द्वारा एआई जनरेटेड पोस्टर जारी किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा करने वाले प्रोड्यूसर्स को लताड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी।

ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर देख भड़के यूजर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की शक्तिशाली छवि देखने को मिलती है, जो वर्दी में है और अपनी मांग में सिंदूर लगा रही है। पोस्टर में एक युद्धग्रस्त पृष्ठभूमि भी देखने को मिलती है, जिसमें टैंक, कांटेदार तार और ऊपर उड़ते लड़ाकू विमान हैं। पोस्टर देखने के बाद यूजर गुस्से से लाल हो गए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘शर्म आनी चाहिए, पैसा कमाने के लिए ये सब…’ एक अन्य ने लिखा- ‘एक्टर्स और सेलिब्रिटी के पास पब्लिकली कुछ बोलने का दम नहीं है और वे इस पर फिल्म बनाकर सिर्फ पैसे कमाना चाहते हैं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘इस तरह के मुद्दों पर पैसे बनाना पंद करो।’ एक ने लिखा- ‘अरे भाई अभी खत्म तो होने दे।’

operation sindoor

Image Source : INSTAGRAM

प्रोड्यूसर ने मांगी माफी

प्रोड्यूसर ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर निक्की भगनानी और विक्की भगनानी ने सफाई दी। इंस्टा स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- ‘हमने जो भारतीय सेना द्वारा उठाए गए साहसिक कदम के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बेस्ड फिल्म की घोषणा की थी उसके लिए माफी मांगते हैं। हमारा मकसद किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने का बिलकुल भी नहीं था। फिल्ममेकर होने के नाते मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्वकर्ताओं के साहस, बलिदान और ताकत से प्रभावित हुआ और इसलिए इस शक्तिशाली कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया।’

पैसे कमाने के इरादे से नहीं बना रहे फिल्म- प्रोड्यूसर

उन्होंने आगे लिखा, ‘यह प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे कमाने के इरादे से नहीं बल्कि प्रति सम्मान और प्रेम के कारण तैयार किया जाना है। मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता के चलते कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है। इसके लिए मुझे खेद है। यह कोई फिल्म नहीं है। यह विश्व स्तर पर राष्ट्र की भावना और देश की सामाजिक छवि है।’

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV