Home विश्व समाचार नहीं रहा गया… कर दी शहबाज शरीफ की बुराई; पाक में महिला...

नहीं रहा गया… कर दी शहबाज शरीफ की बुराई; पाक में महिला अफसर के साथ ऐसा हुआ सुलूक

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

भारत से टकराव के बीच पाकिस्तान में लोकतंत्र की पोल खुल गई है। पाकिस्तान में एक महिला अफसर को सरकार और फौज की आलोचना करने पर जेल भेज दिया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
नहीं रहा गया... कर दी शहबाज शरीफ की बुराई; पाक में महिला अफसर के साथ ऐसा हुआ सुलूक

इस्लामाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने एक महिला सरकारी अफसर को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी ही सरकार और फौज पर सवाल उठाए थे। ये घटना पाकिस्तान में अभिव्यक्ति की आजादी की खस्ता हालत को बताती है, जहां कोई भी सरकार या फौज के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है तो उसे दबा दिया जाता है।

भारत से सैन्य तनाव के दौरान जब पाकिस्तान की अवाम सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक आतंक और जंग का रास्ता चुना जाएगा, तब शहबाज शरीफ की सरकार जवाब देने की बजाय सवाल उठाने वालों को जेल में डाल रही है।

महिला अफसर हुई गिरफ्तार

गिरफ्तार की गई अधिकारी का नाम हिना शेख है, जो राष्ट्रीय डेटाबेस पंजीकरण प्राधिकरण में कार्यरत हैं। पाकिस्तान की साइबर क्राइम एजेंसी ने उन पर इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम की धारा 20, 24, 24(A) और 26(A) के तहत केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

दर्ज हुई एफआईआर

एफआईआर में कहा गया है कि हिना शेख ने व्हाट्सएप ग्रुप में पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की आलोचना की थी, खासकर भारत के साथ जारी तनाव को लेकर फौज की भूमिका पर सवाल उठाए। इतना ही नहीं, उस पर आम जनता को सेना और राज्य के खिलाफ भड़काने का आरोप भी लगाया गया है। पाकिस्तानी एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि हिना के कमेंट राज्य की संस्थाओं और अवाम के बीच नफरत पैदा करने की साजिश हैं और इससे पाकिस्तान और उसकी सेना की साख को नुकसान पहुंचा है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN