Home  लाइफस्टाइल समाचार Mother’s Day 2025 Wishes: ‘हर रिश्ते में मिलावट देखी’…दिल को छू लेंगे...

Mother’s Day 2025 Wishes: ‘हर रिश्ते में मिलावट देखी’…दिल को छू लेंगे मदर्स डे के ये टॉप 10 मैसेज

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Mother’s Day Wishes 2025: अगर आप भी अपनी मां के लिए दिल में छिपे प्यार को जताने के लिए अच्छे शब्द ढूंढ रहे हैं तो ये मदर्स डे टॉप 10 मैसेज, कोट्स और शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

Mother’s Day Wishes 2025 In Hindi: दुनियाभर में हर साल मई के दूसरे रविवार को मातृ दिवस (Mother’s Day) मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को सेलिब्रेट किया जाएगा। यह खास दिन हर मां के प्यार, त्याग और तपस्या को याद करते हुए उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए मनाया जाता है। अगर आप भी अपनी मां के लिए दिल में छिपे प्यार को जताने के लिए अच्छे शब्द ढूंढ रहे हैं तो ये मदर्स डे टॉप 10 मैसेज, कोट्स और शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।

मदर्स डे के टॉप 10 मैसेज, कोट्स हिंदी में पढ़ें

1-जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬

जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां

जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎

जिंदगी देने वाली भी होती है मां।

2-हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है मां को,

उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,

ना ममता में कभी मिलावट देखी!

3-मां वो हस्ती है जो बिन कहे सब समझ लेती है

4-तेरी ममता का कोई मोल नहीं,

उसके जैसा कोई अनमोल नहीं.

मां से बढ़कर कोई नहीं इस जमाने में,

वो हर दर्द सहकर भी मुस्कुराती है.

5-सारी दुनिया देख ली आंखों से

लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।

6-जब भी जीवन में हार जाओ, मां की गोद में सिर रखो ,

जीत फिर से मिल जाएगी

7-मां आपके स्पर्श में वह जादू है, जो हमारी टूटती हिम्मत को भी बल प्रदान करता है।

8-मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है

कि उसमें छुपकर सारे दुख छूमंतर हो जाते हैं।

9-भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए

जब मेरी चिंता बढ़े मां सपने में आए

10-इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है

मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN