Home खेल समाचार केएल राहुल तोड़ेंगे विराट कोहली का​ रिकॉर्ड! बन जाएंगे ऐसा करने वाले...

केएल राहुल तोड़ेंगे विराट कोहली का​ रिकॉर्ड! बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

6
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
केएल राहुल

केएल राहुल इस वक्त गजब के फार्म में नजर आ रहे हैं। वे लगातार नए नए मुकाम हासिल करते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बने थे। अब कुछ ही दिन के अंतराल पर राहुल एक और नया मुकाम छूने जा रहे हैं। वे विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें जल्दी भी नहीं है। वे धीरे धीरे चलेंगे तो भी इस मुकाम को हासिल कर लेंगे। 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका

केएल राहुल अब तक आईपीएल में 132 पारियां खेलकर 5054 रन बना चुके हैं। इस वक्त भले ही वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हों, लेकिन अब तक वे पांच टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। दिल्ली से पहले वे एलएसजी, पंजाब किंग्स, आरसीबी और हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। इस बीच अब केएल राहुल टी20 क्रिकेट में अपने आठ हजार रन पूरे करने के करीब हैं। टी20 का मतलब हुआ इसमें टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट के भी रन शामिल होते हैं। टी20 क्रिकेट में राहुल अब तक 222 पारियां खेलकर 7957 रन बना चुके हैं। यानी आठ हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें यहां से केवल 43 रन ही और चाहिए, जो वे आज यानी सोमवार को ही बना सकते हैं। 

विराट कोहली को पीछे छोड़ने का बेहतरीन मौका

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज तो अभी क्रिस गेल हैं। उन्होंने केवल 213 पारियां में ही इतने रन बना दिए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं। उन्होंने 218 पारियों में आठ हजार टी20 रन बनाने का काम किया है। तीसरे नंबर पर अभी विराट कोहली हैं। जिन्होंने 243 पारियां खेलकर आठ हजार रन बनाए थे। अब केएल राहुल विराट कोहली से आगे निकल जाएंगे। वे अभी तक 222 टी20 पारियां ही खेले हैं। यानी वे आने वाले कुछ मैचों में भी अगर आठ हजार रन पूरे करेंगे तो भी कोहली से आगे ही रहेंगे। अब देखना ये होगा कि वे आखिर कब तक ऐसा करते हैं। 

इस बार शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं केएल राहुल

केएल राहुल पिछले साल तक एलएसजी के लिए आईपीएल खेल रहे थे। लेकिन वहां पर उन पर धीमी बल्लेबाजी के आरोप लगे थे, इसके बाद वे इस बार दिल्ली में आ गए हैं। बताया जाता है कि उन्हें कप्तानी का भी आफर मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया और केवल बल्लेबाज की हैसियत से खेलना ज्यादा बेहतर समझा। इस वक्त राहुल अक्षर पटेल की कप्तानी में खेल रहे हैं, जहां उन्हें केवल बल्लेबाजी करनी है। इसका वे भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं और अपनी टीम के लिए खूब रन बना रहे हैं। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV