Source :- LIVE HINDUSTAN
ओप्पो K13 पिछले हफ्ते मार्केट में लॉन्च हुआ है। अब कंपनी अपनी इसी सीरीज के नए फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। फोन में कंपनी ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट ऑफर करने वाली है।

ओप्पो ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K13 को लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी सीरीज के एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Oppo K13 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसी बीच आई एक लीक्ड हैंड्स-ऑन इमेज में इस अपकमिंग फोन का रियर लुक दिख गया है। GSMArena की लीक के अनुसार फोन में कंपनी ऐक्टिव कूलिंग फैन के साथ RGB लाइट ऑफर करने वाली है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 पर काम करेगा। फोन के रियर पैनल पर ‘Turbo’ ब्रैंडिंग भी दी गई है, जो फोन के लुक को गेमर-फोकस्ड बनाता है। इसके अलावा फोन के फीचर्स के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी इस फोन को चीन के बाहर लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे में भी पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ K13
ओप्पो K13 स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ है। फोन में आपको 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए फोन में IP65 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में 5G, ड्यूस 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN