Home Latest news ताज़ा खबर ‘आतंक के खिलाफ संकल्प दिखाने के लिए संसद सत्र बुलाएं’, राहुल गांधी...

‘आतंक के खिलाफ संकल्प दिखाने के लिए संसद सत्र बुलाएं’, राहुल गांधी और खरगे ने PM मोदी को लिखा पत्र

3
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
कांग्रेस ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग।

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के और मासूम लोगों की क्रूर तरीके से हत्या के कारण पूरे देश में गुस्सा उबाल पर है। आतंक के खिलाफ सभी लोग और राजनीतिक दल एक साथ हैं और आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पहलगाम हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाए जाए। कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।

पत्र में खरगे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में कहा- “इस समय, जब एकता और एकजुटता जरूरी है, विपक्ष का मानना है कि जल्द से जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकवादी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति की एक दृढ़ अभिव्यक्ति होगी।” उन्होंने कहा, “हमें आशा है कि सत्र बुलाया जाएगा।” 

राहुल गांधी ने पत्र में क्या कहा?

पीएम मोदी को भेजे पत्र में राहुल गांधी ने कहा- “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है। इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।” कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारा अनुरोध है कि विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए।”

अन्य नेता भी कर चुके हैं मांग

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और कपिल सिब्बल जैसे नेता भी पहलगाम हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। बता दें कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक और हिंदू थे जिन्हें धर्म पूछकर मारा गया था।

ये भी पढ़ें- ओवैसी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को बताया जोकर, पहलगाम पर की थी टिप्पणी, देखें VIDEO

‘क्या आतंकियों के पास समय है कि धर्म पूछकर मारे?’ कांग्रेस नेता ने पहलगाम हमले को लेकर दिया विवादास्पद बयान; BJP ने किया पलटवार

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS