Home खेल समाचार IPL 2025 Points Table: राजस्थान से हारने के बाद गुजरात को हुआ...

IPL 2025 Points Table: राजस्थान से हारने के बाद गुजरात को हुआ भारी नुकसान, टॉप-2 में हुई इस टीम की एंट्री

4
0

Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
RR vs GT

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 18वें सीजन का 47वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जहां राजस्थान की टीम ने एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से मैच जीता। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। 210 रन के टारगेट को राजस्थान की टीम ने महज 15.5 ओवर में वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के बदौलत 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत का फायदा राजस्थान रॉयल्स को पॉइंट्स टेबल में मिला है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम टॉप 2 से बाहर हो गई है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में है ये टीमें

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में थी, लेकिन ये मैच हारने के बाद GT नंबर तीन पर आ गई है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर इस वक्त आरसीबी की टीम है।बेंगलुरु के खाते में 14 अंक हैं। वहीं 12 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ मुंबई इंडियंस की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस की टीम 12 अंकों के साथ अब तीसरे नंबर पर आ गई है। चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। दिल्ली के पास भी 12 पॉइंट हैं लेकिन उनका नेट रन रेट मुंबई और गुजरात से खराब है।

जीत से राजस्थान को हुआ फायदा

आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर 11 अंकों के साथ पंजाब किंग्स की टीम है। वहीं ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 10 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। सातवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, उनके खाते में 7 अंक हैं। वहीं, गुजरात के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान को स्थान का फायदा हुआ है। RR की टीम अब 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है। SRH भी 6 अंकों के साथ नौंवें नंबर पर है। चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों के साथ सबसे आखिरी स्थान यानी कि 10 वें नंबर पर है।

IPL 2025 Points Table

टीम मैच खेले मैच जीते मैच हारे नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

10 7 3 0 14 +0.521

मुंबई इंडियंस

10 6 4 0 12 +0.889
गुजरात टाइटंस 9 6 3 0 12 +0.748

दिल्ली कैपिटल्स

9 6 3 0 12 +0.482
पंजाब किंग्स 9 5 3 1 11 +0.177

लखनऊ सुपर जायंट्स

10 5 5 0 10 -0.325

कोलकाता नाइट राइडर्स

9 3 5 1 7 +0.212

राजस्थान रॉयल्स

10 3 7 0 6 -0.349

सनराइजर्स हैदराबाद

9 3 6 0 6 -1.103
चेन्नई सुपर किंग्स 9 2 7 0 4 -1.302

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV