Source :- LIVE HINDUSTAN
आइकू Z10 टर्बो सीरीज के फोन लॉन्च हो गए हैं। कंपनी के ये नए फोन 7620mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। इन फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। नए डिवाइसेज का प्रोसेसर भी धांसू है।

आइकू ने अपने दो नए फोन को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन डिवाइस का नाम – iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro है। कंपनी ने इन दोनों फोन को 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। Z10 टर्बो की शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (21,025 रुपये) और Z10 टर्बो प्रो की शुरुआती कीमत 1999 युआन (करीब 23,365 रुपये) है। ये फोन सेल के लिए चीन में उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी इन फोन में 7620mAh तक की बैटरी और 120W तक की फास्ट चार्जिंग दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
आइकू Z10 टर्बो और Z10 टर्बो प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इन फोन में 2800×1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इनका पीक ब्राइटनेस लेवल 5500 निट्स तक का है। Z10 टर्बो 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और Z10 टर्बो प्रो 16जीबी तक की LPDDR5x Ultra 9600Mbps रैम के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर Z10 टर्बो में कंपनी डाइमेंसिटी 8400 और Z10 टर्बो प्रो में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। Z10 टर्बो में आपको मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी देखने को मिलेगा। वहीं, Z10 टर्बो प्रो के बैक पैनल पर मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आपको इन फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
Z10 टर्बो में दी गई बैटरी 7620mAh की है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 34 मिनट में 60% तक चार्ज हो जाता है। वहीं, Z10 टर्बो प्रो 120W की फास्ट चार्जिंग और 7000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 100% चार्ज होने में 33 मिनट का समय लगता है। कंपनी के ये नए फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Origin OS 15 पर काम करते हैं। ये फोन IP65 रेटिंग के साथ आते हैं। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN