Home राष्ट्रीय समाचार ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, पांच की मौत और कम से...

ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, पांच की मौत और कम से कम 700 लोग घायल

5
0

Source :- BBC INDIA

विस्फोट के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, Mohammad Rasoul Moradi/Anadolu via Getty Images

ईरान की सरकारी मीडिया से आ रही ख़बरों के अनुसार देश के दक्षिणी शहर बांदर अब्बास के शाहिद राजाई बंदरगाह पर एक भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और लगभग 700 लोग घायल हो गए हैं.

ये विस्फोट शनिवार सवेरे शाहिद राजाई बंदरगाह ज़िले में हुआ. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि आसपास के दफ्तरों की खिड़कियां टूट गईं और कम से कम एक इमारत की छत गिर गई.

घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के वक्त लोग वहां से भाग रहे हैं और कई लोग सड़कों पर घायल अवस्था में पड़े हैं.

मिल रही रिपोर्टों के अनुसार कई लोग धमाके के कारण टूटी इमारत के हिस्से के नीचे दब गए हैं.

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने इस धमाके की जांच के आदेश दे दिए हैं.

विस्फोट के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, Mohammad Rasoul Moradi/Anadolu via Getty Images

ईरानी सरकारी टेलीविज़न पर न्यूज़रीडर ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, “आज क़रीब 12 बजे (शनिवार को) बांदर अब्बास राजाई बंदरगाह पर एक कंटेनर में विस्फोट हुआ जिससे आसपास की इमारतों को नुक़सान पहुंचा है. होर्मोज़गान प्रांत के क्राइसिस मेनेजमेन्ट प्रमुख के अनुसार शुरुआती जांच में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार धमाके का कारण बंदरगाह पर रखे एक कंटेनर में हुआ धमाका था.”

बीबीसी फ़ारसी सेवा के अनुसार एक क्राइसिस मैनेजमेन्ट अधिकारी ने बताया, “घटना की वजह शाहिद राजाई बंदरगाह के तट वाले इलाक़े में रखे कई कंटेनरों में विस्फोट था.”

मिल रही जानकारी के अनुसार धमाके वाली जगह पर आग लग गई है और तस्वीरों में घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है.

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान ने घटना पर “गहरा खेद और पीड़ितों के लिए सहानुभूति” जताई है और कहा है कि इस मामले की सरकारी जांच की जाएगी.

घटना के बाद की तस्वीर

इमेज स्रोत, MOHAMMAD RASOLE MORADI/IRNA/AFP via Getty Images

अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टरों को काम पर लगाया है. वहीं बचावकर्मी घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित निकालने और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

एक अधिकारी ने बीबीसी फ़ारसी सेवा को बताया कि कुछ कर्मचारी “छत के गिरे हिस्से के नीचे अभी भी दबे हुए हैं, उन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.”

घटना के कुछ वीडियो ऑनलाइन साझा किए जा रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि धमाके वाली जगह पर लोग जमा हैं और वहां से दूर भाग रहे हैं.

चश्मदीदों ने क्या बताया?

चश्मदीदों का कहना है कि बंदरगाह के तट पर एक जगह आग लगी थी, जो तेज़ी से पास के खुले कंटेनर्स की तरफ फैली. इन कंटेनर्स में “ज्वलनशील पदार्थ,” शायद केमिकल्स रखे हुए थे.

एक चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि “आग तेज़ी से फैली और इस कारण धमाका हुआ”.

इस इलाक़े के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज़ 50 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

बांदर अब्बास कहां है

शाहिद राजाई ईरान का सबसे बड़ा कमर्शियल बंदरगाह है जो ईरान के दक्षिणी तट पर होर्मोज़गान प्रांत में स्थित है.

ये बंदरगाह होर्मोज़गान प्रांत की राजधानी बांदर अब्बास शहर से 20 किलोनमीटर दूर पश्चिम की तरफ है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार ईरान की राष्ट्रीय तेल उत्पादक कंपनी का कहना है कि बंदरगाह में हुए इस धमाके का नाता देश की “तेल रिफ़ाइनरी, तेल के टैंकों या पाइपलाइनों से नहीं” है.

SOURCE : BBC NEWS