Home विश्व समाचार कुव्वत है नहीं, पंगा लेने चला पाकिस्तान; 24 घंटे में ही मारे...

कुव्वत है नहीं, पंगा लेने चला पाकिस्तान; 24 घंटे में ही मारे गए दर्जनभर जवान, परमाणु बम की गीदड़भभकी

9
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

पड़ोसी देश पाकिस्तान इस वक्त एक तरफ भारत की संभावित कार्रवाई से थर्राया हुआ है, तो दूसरी तरफ खैबर पख्तुनख्वा से लेकर बलूचिस्तान तक अलगाववादियों से उलझा हुआ है। पिछले 24 घंटे में दर्जनभर जवान मारे गए हैं।

पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष सैलानियों का खून बहाने के बाद पूरी दुनिया में अब पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। भारत ने तो उसके खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया ही है। पाकिस्तान अब घर के अंदर से बाहर तक अलग-थलग पड़ गया है। इससे उसकी बौखलाहट और बढ़ गई है। अब पाकिस्तान ने परमाणु बम की धमकी दी डाली है। ये धमकी पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन में शुक्रवार को वहां के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने दी, जब भारत के ऐक्शन के खिलाफ सदन एक प्रस्ताव पारित करने के लिए जमा हुआ था। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने हमें परमाणु ताकत बनाया है।

बड़ी बात ये है कि जब इशाक डार अपनी बात रख रहे थे, तब उनकी जुबान लड़कढ़ा कही थी। उनकी लड़खड़ाती आवाज पाकिस्तान के डर को जगजाहिर कर रही थी,क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो चेतावनी दी है, उससे पाकिस्तान में खैफ पसरा हुआ है। भरी सीनेट में डार ने कहा कि हमारा पहलगाम हमले में कोई हाथ नहीं है।दरअसल, पाकिस्तान को डर लग रहा है कि भारत कहां से हमला करेगा। उसे नहीं पता कि ये हमला आसमान से होगा या धरती पर से धरती पर होगा या जल से होगा। इसलिए पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहां के रक्षा मंत्री ने भी सैन्य प्रतिष्ठानों को अगले 10 दिन सतर्क रहने को कहा है।

BLA ने 7 को मौत केे घाट उतारा

इस बीच, मौका पाकर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाक सेना के सात जवानों की हत्या कर दी है। बीएलए ने बीती रात दावा किया कि उसने बलूचिस्तान में अलग-अलग हमलों में कब्जे वाली पाकिस्तानी सेना के 7 जवानों का मार गिराया है और 4 को घायल कर दिया है। बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि जमुरान, कोलवाह और कलात जिलों में हुए इन हमलों में रिमोट कंट्रोल वाले आईईडी विस्फोट और सशस्त्र हमले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर दुश्मन की सुरक्षा चौकियों पर भी कब्जा किया गया है।

टीटीपी ने ली चार जवानों की जान

इसी तरह एक और मोर्चे पर यानी खैबर पख्तुनख्वा में भी पाकिस्तानी आर्मी के जवानों पर टीटीपी का आज दिनहहाड़े कहर टूटा है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि क्वेटा के मार्गेट इलाके में एक हमले फ्रंटियर कोर (एफसी) के चार जवान मारे गए हैं, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हमले में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। यानी पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादियों के बढ़ते हमलों से जार-जार है। उसे अब ये समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपने ही देश के अंदर इन आतंकियों से मोर्चा ले या भारत से नया पंगा ले।

ये भी पढ़ें:PoK पर कब्जा करे हिन्दुस्तान, पाक नागरिक ही करने लगे मांग; घर में घिरे शहबाज?
ये भी पढ़ें:भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, मित्र देशों से साधा संपर्क, लेकिन लगा झटका
ये भी पढ़ें:भारत और पाक अच्छे पड़ोसी, बढ़ते तनाव के बीच सुलह कराने आगे आया यह मुस्लिम देश
ये भी पढ़ें:भारत कर सकता है हमला; पाकिस्तान को सताने लगा डर, PoK समेत कई जगह अलर्ट

आर्मी चीफ मुनीर सभी फसाद की जड़

बहरहाल, पाकिस्तान अपने आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के फेर में फंस गया है। उससे ना तो अपने देश के अंदर के अलगाववादी यानी टीटीपी, बीएलए या बलूच नेशनलिस्ट संभल पा रहे हैं और न ही वह भारत की कार्रवाई का सामना करने को सक्षम दिख रहा है। देश में अब असीम मुनीर के खिलाफ भी हल्ला-हंगामा होने लगा है क्योंकि कश्मीर में हालिया आतंकी घटना उसके जहरीले भाषण का नतीजा है, जिसमें पिछले दिनों मुनीर ने दो राष्ट्र सिद्धांत की आड़ में कश्मीर को गले की नस करार दिया था और उसके बाद ही ये आतंकी घटना हुई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN