Home  लाइफस्टाइल समाचार गर्मी में कंफर्टेबल एहसास के लिए आज ही मंगवाएं इन 8 शॉर्ट...

गर्मी में कंफर्टेबल एहसास के लिए आज ही मंगवाएं इन 8 शॉर्ट कुर्ती में से अपना पसंदीदा विकल्प

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

शॉर्ट कुर्ती की सबसे अच्छी बात है कि ये बेहद कंफर्टेबल होती है, और गर्मी में आपको विचलित नहीं होने देती। इसे पहनना बेहद आसान है और आप किसी भी गतिविधि में भाग ले सकती हैं, तो फिर क्यों न इस गर्मी आप भी इन्हें ट्राई करें।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

गर्मी में जितना हो सके उतना हल्का और आरामदायक कपड़ा पहनना चाहिए, ताकि हवा आपके कपड़ों से पास हो और आपकी बॉडी को ठंडक प्राप्त हो सके। सूती कपड़े से बनी हल्की शॉर्ट कुर्ती गर्मी में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसे ऑफिस, कॉलेज के साथ ही वीकेंड गेटअवे पर भी पहना जा सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये बेहद कंफर्टेबल होती है, और गर्मी में आपको विचलित नहीं होने देती। इसे पहनना बेहद आसान है और आप किसी भी गतिविधि में भाग ले सकती हैं, तो फिर क्यों न इस गर्मी आप भी इन्हें ट्राई करें। यहां शॉर्ट कुर्ती के 8 बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें पहन कर आपको गर्मी नहीं लगती और आप स्वस्थ रहती हैं।

Loading Suggestions…

कॉटन की इस हल्की कुर्ती में बैंडेड कॉलर नेक डिजाइन दी गई है, और ये बाजू की लंबाई थ्री क्वार्टर रखी गई है, जो बेहद आकर्षक लग रही। इस कुर्ती पर छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट बने हैं, जो गर्मी के दिनों में तरोताजा लुक देंगे। आप इसे ऑफिस और कॉलेज जानें के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही ये गेटअवे के लिए भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसकी फैब्रिक बेहद आरामदायक है और आपकी बॉडी में ठंडक का एहसास बना रहता है।

Loading Suggestions…

67% की भारी छूट के साथ ये कुर्ती आपके लिए इस गर्मी एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। साथ ही साथ इसमें आपको फ्री डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध मिल रही है। कॉटन के कपड़े से तैयार की गई V नेक फुल स्लीव्स कुर्ती बेहद आरामदायक है और पसीने को अवशोषित कर लेती है। वहीं शरीर में ठंडक का एहसास बना रहता है। इस कुर्ती की फुल स्लीव्स आपके हाथों को सनलाइट से प्रोटेक्ट करती है और टैनिंग नहीं होने देती। ये कुर्ती अनारकली पैटर्न में डिजाइन की गई है, इसके आपको कई सारे रंग और पैटर्न उपलब्ध मिल जाएंगे।

Loading Suggestions…

QAZMI Ari की रेयान कॉटन कपड़े पर एंब्रॉयडरी की हुई ये शॉर्ट कुर्ती आपकी बॉडी पर बेहद खूबसूरत लगेगी। खासकर गर्मी के मौसम में ये हवा पास होने की इजाजत देती है, जिससे कि शरीर पर पसीने इकट्ठा नहीं होते और शरीर में ताजगी और ठंडक का एहसास बना रहता है। इसके गले पर कश्मीरी एंब्रॉयडरी का काम किया गया है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगी। आप इसे ऑफिस और कॉलेज में कैरी करने के साथ ही इसे फेस्टिवल्स पर भी पहना जा सकता है।

Loading Suggestions…

टॉप स्टाइल की ये शॉर्ट कुर्ती को आप जींस, प्लाजो या पटियाला के साथ पेयर कर सकती हैं। रेयान कॉटन कपड़े से तैयार की गई यह नी लेंथ राउंड नेक कुर्ती आपके ऊपर बेहद आकर्षक लगेगी। इस कुर्ती को ट्रेडीशनल वियर, कैजुअल वियर, पार्टी वियर और यहां तक की ऑफिस वियर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका आरामदायक पकड़ा इसे गर्मी में आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

Loading Suggestions…

NAINVISH की ये प्रिंटेड शर्ट स्टाइल कुर्ती को कॉटन ब्लेंड कपड़े से तैयार किया गया है, इस पर फ्लोरल पेटर्न बने हैं जो बेहद आकर्षक लुक देंगे। इसका 3/4 बाजू आपके हाथों को कवर रखता है। स्क्वायर नेक के साथ ये कुर्ती फ्रॉक पैटर्न में आपके ऊपर खूबसूरत लगेगी। खासकर गर्मी के मौसम में यह ऑफिस जाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। आप इसे ऑफिस के अलावा भी वीकेंड पार्टी या दोस्तों के साथ हैंग आउट करते वक्त कैरी कर सकती हैं।

Loading Suggestions…

इस फ्लोरल प्रिंटेड कॉटन कुर्ती के ऊपर आपको 75% का छूट मिल रहा है। हालांकि, ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है, इसलिए बिना देर किए फौरन से ऑर्डर करें। इस पर फ्री डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है। रेयान के आरामदायक कपड़े पर खूबसूरती से किया गया प्रिंट फ्रेश लुक देगा। यह आपकी कमर तक लंबी आएगी। इसके लंबे बाजू आपके हाथों को सूरज के हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करेंगे और टैनिंग से बचाएंगे। इसे मेंटेन करना बेहद आसान है, आप इसे मशीन में वॉश कर सकती हैं। अगर इस गर्मी आप अपने लिए आरामदायक विकल्प तलाश रही हैं, तो इसे जरूर मंगवाएं।

Loading Suggestions…

ये खूबसूरत प्रिंटेड कॉटन कुर्ती को 100% कॉटन मैटेरियल कंपोजिशन से तैयार किया गया है। इसमें 3/4 स्लीव्स दी गई हैं, और इसमें कॉलर नेक स्टाइल है, जो इसे आपके लिए एक फैंसी विकल्प बनाता है। यह कमर तक लंबी है और इसके बॉर्डर पर बेहद खूबसूरत प्रिंट किए गए है। आप इसे रोजाना के इस्तेमाल में लाने के साथ ही ट्रेडीशनल वियर के तौर पर फेस्टिवल्स पर कैरी कर सकती हैं। आपको इसमें अलग-अलग पैटर्न रंग और साइज उपलब्ध मिल जाएंगे।

Loading Suggestions…

कॉटन कपड़े से तैयार की गई यह बेहतरीन टॉप स्टाइल कुर्ती अनारकली पैटर्न में आपकी कमर तक आती है। इसके 3/4 स्लीव्स इसका आकर्षक बढ़ाते हैं। इस बेहद खूबसूरत सी कुर्ती पर छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट है, जो आपको एक फ्रेश लुक देती है। वहीं आपको इसमें अलग-अलग रंग और प्रिंट उपलब्ध मिल जाएंगे। आप अपने पसंद अनुसार कोई भी विकल्प घर बैठे ऑर्डर कर सकती है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कॉटन का कपड़ा गर्मी में आपको आरामदायक एहसास देता है।

देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष

SOURCE : LIVE HINDUSTAN