Source :- NEWS18
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार( 22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले ने देश को हिला कर रख दिया है. घाटी में हुए इस हमले में कम से कम 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इस टेरर अटैक से पूरा देश सदमे में है और लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. सभी देशवासियों की तरह बॉलीवुड सितारों ने भी इस हमले की कड़ें शब्दों में निंदा करते हुए भारत सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का मांग की है.
Strongly condemn the cowardly terrorist attack on innocent tourists in Kashmir’s #Pahalgam. Terrorism should not have any place in a civilized world and this dastardly act is unacceptable. My deepest condolences to the families who lost their dear ones and prayers for early…
— sonu sood (@SonuSood) April 22, 2025
एक्टर सोनू सूद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए घाटी में हुए इस आतंकवादी हमले को अमानवीय बताया है. वो अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष टूरिस्ट पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह घिनौना कृत्य अस्वीकार्य है. जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. ओम साई राम’.
Strongly condemn the dastardly terrorist attack in Pehalgam, India will give a befitting reply to the cowards! Those who fear the rise of India will have to eat humble pie, as always! Prayers for those injured and the families of those killed! #pehalgam
— Tusshar (@TusshKapoor) April 22, 2025
तुषार कपूर का फूटा गुस्सा
तुषार कपूर ने भी पोस्ट कर हमले पर दुख और गुस्सा व्यक्त किया है. वो लिखते हैं, ‘पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भारत इन कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा! जो लोग भारत के उभार से डरते हैं, उन्हें हमेशा की तरह शर्मिंदा होना पड़ेगा! घायल हुए लोगों और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना! #Pahalgam.’
रवीना टंडन ने की एकजुट होने की अपील
रवीना टंडन ने भी इसपर पोस्ट शेयर कर इस कायराना अटैक की कड़ी शब्दों में निंदा की है. वो लिखती हैं, ‘ओम शांति. संवेदनाएं. दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति. अब समय आ गया है कि हम सभी छोटे-मोटे घरेलू झगड़े छोड़कर एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें.’
Om Shanti. 🙏🏻🕉️🙏🏻 condolences.
Shocked and angry . No words to express the anguish. Prayers and strength to the victims . Time we all let go of petty in-house fighting , UNITE and realise the true enemy. https://t.co/zSUIGHo1QP— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 22, 2025
विवेक ओबेरॉय ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘आज का दिन बहुत दुखद है, क्योंकि कश्मीर में हुए भयानक आतंकी हमले की खबर ने हमारे दिलों को तोड़ दिया है. उन सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. अब, पहले से कहीं ज्यादा, दुनिया को एकजुट होकर ऐसे नफरत के खिलाफ खड़ा होना चाहिए, ताकत, उपचार और स्थायी शांति के लिए प्रयास करना चाहिए. #PeaceNotTerror’.
अभिनेत्री भाग्यश्री ने हमले पर अपना दुख और हैरानी जाहिर करते हुए लिखा, ‘निर्दोष लोगों की जान गई! कश्मीर में जो उपद्रवियों ने किया है, उसे देखकर दिल टूट गया. हम भारतीय प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाए’.
SOURCE : NEWS18