Source :- NEWS18
How to get rid of humidity due to cooler: अप्रैल से ही गर्मी इतनी भीषण पड़ रही है कि लोगों का हाल बेहाल है. कई शहरों में अभी से पारा 45 डिग्री के पार जा पहुंचा है. सुबह 9-10 बजते ही धूप कड़क हो जाती है. कहीं भी बाहर निकलने में सौ बार सोचना पड़ता है. हालांकि, जो लोग ऑफिस में रहते हैं, उन्हें तो फिर भी गर्मी से 8-9 घंटे के लिए राहत मिल जाती है, लेकिन जो घर में रहते हैं उनका तो पंखे के गर्म हवा में दिन-रात बिताना दुश्वार हो रहा है. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर भी चलाते हैं, लेकिन इससे भी घर ठंडा कम, चिपचिपा और उमस से भर जाता है. अब दिन भर AC भी नहीं चला सकते हैं, ऐसे में क्या उपाय करें कि कूलर ठंडा तो करे लेकिन कमरा उमस से ना भरे. चलिए जानते हैं कैसे कूलर के कारण होने वाली उमस की समस्या को दूर कर सकते हैं…
कूलर के कारण कमरे में हो रहे उमस को ऐसे करें दूर
– कूलर रूम को ठंडा रखने का एयर कंडीशनर के मुकाबले सस्ता तरीका है. इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं. जिनके पास AC नहीं, उनके लिए कूलर ही इस जानलेवा गर्मी में कूल रहने का सहारा है. हालांकि, गलत तरीके से कूलर रखने से उमस की समस्या भी झेलनी पड़ती है. ऐसे में कूलर में बैठना भी दूभर हो जाता है. यदि आपने कमरे के अंदर ही कूलर रखा हुआ है तो इसे कहीं ऐसी जगह पर रखें जहां से कमरे के अंदर कूलर की ठंडी हवा आए और अंदर की गर्म हवा बाहर जा सके. आप इसके लिए बालकनी,कमरे की खिड़की, दरवाजे के पास कूलर रखें. इससे उमस होने की समस्या दूर होगी.
-जब आप रूम के अंदर कूलर रखते हैं और सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर देते हैं तो कमरे के अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती है. गर्मी ज्यादा होने की वजह से कूलर में मौजूद पानी हवा में नमी को बढ़ाता है, जिससे चिपचिपापन, उमस लगती है.
-यदि खिड़की या बालकनी कमरे में ऐसी जगह पर बना है, जहां कूलर रखना संभव नहीं है तो फिर कूलर का सिर्फ पंखा चलाएं और वॉटर पंप को बंद रखें. आप चाहें तो कूलर में लगे खस को पानी से गीला कर दें. इससे भी फैन ऑन करने से ठंडी हवा अंदर धीरे-धीरे आएगी. लगातार वॉटर पंप चलाने से भी उमस कमरे के अंदर बढ़ जाती है.
-आप कमरे में सीलिंग फैन और कूलर दोनों साथ चला दें, इससे भी उमस कम होगी. खिड़की, दरवाजे थोड़ा खोलकर रखें. उमस न हो इसके लिए आप एग्जॉस्ट फैन भी चला सकते हैं. सीलिंग फैन चलाने से पंखे और कूलर का हवा चारों तरफ रूम में फैलेगा, जिससे आपको गर्मी महसूस नहीं होगी.
-कूलर को मीडियम या फिर हाई स्पीड पर चलाएं. जब तेज हवा निकलने से घर के अंदर की ह्यूमिडिटी काफी हद तक कम हो सकती है. हवा अधिक होगा तो नमी कम होगी. कूलर पैनल निकाल दें, ताकि एयर इंटेक हाई हो जाए. इससे भी चिपचिपाहट, उमस से पीछा छूट सकता है.
इसे भी पढ़ें: बेहद फायदेमंद है दातुन, दांतों को कीड़ों से बचाए, जानें किस महीने में करें नीम, बबूल, अर्जुन की टहनियों की Datun का इस्तेमाल
SOURCE : NEWS 18