Home व्यापार समाचार ₹3 के शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने किया है...

₹3 के शेयर पर सोमवार को रहेगी नजर, कंपनी ने किया है बड़ा ऐलान

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Penny stock sellwin traders: लंबे वीकेंड के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत होगी तब निवेशकों की नजर कुछ पेनी शेयरों पर भी होगी। इनमें से एक पेनी शेयर-सेलविन ट्रेडर्स है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 3.39 रुपये है। बीते गुरुवार को शेयर 1.80% बढ़कर बंद हुआ। शेयर ट्रेडिंग के दौरान 3.48 रुपये पर पहुंच गई। नवंबर 2024 में शेयर की कीमत 5.89 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बीते 15 अप्रैल 2025 को शेयर 2.71 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कंपनी का क्या है प्लान

हाल ही में सेलविन ट्रेडर्स ने कई भारतीय शहरों में और अधिक रिटेल शॉप खोलने की अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी की योजना फ्रैंचाइज मॉडल के तहत आगामी 12 महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 12 नए रिटेल शॉप खोलने की है। फर्म इस विस्तार योजना में ₹15 करोड़ का निवेश करने की भी योजना बना रही है। कंपनी को बढ़ती मांग के कारण ₹23.5 करोड़ का राजस्व जनरेट होने का अनुमान है। एक बयान के मुताबिक कंपनी मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और रूस जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने परिचालन का विस्तार करने की भी योजना बना रही है।

सेलविन ट्रेडर्स का परफॉर्मेंस

सेलविन ट्रेडर्स के शेयरों ने पिछले तीन कारोबारी दिन में लगभग 22 प्रतिशत रिटर्न दिया है और पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 11.4 प्रतिशत बढ़ चुका है। हालांकि, शेयरों में 2025 के दौरान 26.13 प्रतिशत की गिरावट आई है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सेलविन ट्रेडर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी जीरो और पब्लिक शेयरहोल्डिंग 100 फीसदी की है। सेलविन ट्रेडर्स की बात करें तो 29 सितंबर, 1980 को वजूद में आई। साल 2015 में कंपनी की बीएसई पर लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का ऑफिस लोकेशन कोलकाता में है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN