Home टेक न्यूज़ 16GB तक की रैम वाले फोन पर बंपर ऑफर, 10 हजार रुपये...

16GB तक की रैम वाले फोन पर बंपर ऑफर, 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

16जीबी तक की रैम वाला इन्फिनिक्स का 5G फोन तगड़ी डील में मिल रहा है। ऑफर में यह 10 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है। आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
16GB तक की रैम वाले फोन पर बंपर ऑफर, 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

10 हजार रुपये की रेंज में पावरफुल फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Infinix Hot 50 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। बैंक ऑफर में आप इस फोन को 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 10 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7,180 रुपये तक सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 8जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है। इससे इसकी टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। फोन में आपको कई और धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी तक की रियल और 8जीबी तक की वर्चुअल रैम से लैस है। 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज वाले इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें:10 से 12 हजार रुपये में खरीदें ये नया एलईडी टीवी, मिलेगा लिस्ट में सैमसंग भी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14.5 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। इन्फिनिक्स का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- वाइब्रेंट ब्लू, स्लीक ब्लैक. सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल में आता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN