Source :- LIVE HINDUSTAN
एक तरफ जहां शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली रही है। तो वहीं ब्रोकरेज हाउस ने दो सरकारी बैंक के शेयरों की रेटिंग बढ़ा दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 23 प्रतिशत तक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। बता दें, ये दो सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) है।
क्या सेट किया है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रेटिंग बढ़ा कर “न्यूट्रल” कर दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 840 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बैंक के शेयर शुक्रवार को बाजार के बंद होने के समय पर 767.80 रुपये के लेवल पर था। मौजूदा टारगेट प्राइस शुक्रवार की क्लोजिंग प्राइस से 8 प्रतिशत से अधिक का है।
बैंक ऑफ बड़ौदा को ब्रोकरेज हाउस ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 290 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 234.25 रुपये के लेवल पर था। बता दें, शुक्रवार की क्लोजिंग की तुलना में टारगेट प्राइस 23 प्रतिशत अधिक है। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा को कवर कर रहे 36 एनालिस्ट्स में 29 ने बाय रेटिंग दी है। वहीं, 5 ने होल्ड करने की सलाह दी है। वहीं, 2 ने बेचने की सलाह दी है।
दोनों सरकारी बैंक के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?
बीते एक महीने के दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी एक साल पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों को खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 13 प्रतिशत नुकसान में हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों की कीमतों में पिछले एक महीने में 7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक 1 साल में महज 1.13 प्रतिशत का ही रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN