Home व्यापार समाचार एनर्जी कारोबार को अलग कर रही यह कंपनी, डी-मर्जर के रिकॉर्ड डेट...

एनर्जी कारोबार को अलग कर रही यह कंपनी, डी-मर्जर के रिकॉर्ड डेट पर बिखरा शेयर

8
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Siemens demerger: सीमेंस लिमिटेड अपने एनर्जी कारोबार को अलग कर रहा है। इस डी-मर्जर प्लान के रिकॉर्ड डेट यानी 4 अप्रैल 2025 को इस कंपनी के शेयर बुरी तरह बिखर गए। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 5248.10 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 6% से ज्यादा टूटकर 4852 रुपये के स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर 5.87% टूटकर 4939.80 रुपये पर बंद हुआ।

क्या है डिटेल

डी-मर्जर प्लान के तहत सीमेंस इंडिया के शेयर 1:1 रेश्यो से बांटे जाएंगे। इसका मतलब है कि सीमेंस के शेयरधारकों को सीमेंस एनर्जी इंडिया का एक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर मिलेगा, जिसका अंकित मूल्य 2 रुपये है। आसान भाषा में समझें तो सीमेंस इंडिया, एक शेयर के बदले सीमेंस एनर्जी इंडिया के लिए एक शेयर जारी करने वाली है। इससे पहले, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने पहले सीमेंस लिमिटेड से सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड के विभाजन को मंजूरी दे दी थी।

निदेशक मंडल का गठन

हाल ही में सीमेंस लिमिटेड से अलग हुई एनर्जी टेक्नोलॉजी कंपनी सीमेंस एनर्जी इंडिया ने निदेशक मंडल का गठन किया है। कंपनी ने कंपनी के एमडी और सीईओ सुनील माथुर को नवगठित निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त किया है। निदेशक मंडल की 25 मार्च, 2025 को हुई बैठक में नियुक्ति की मंजूरी दी गयी। सीमेंस एनर्जी इंडिया की सूचीबद्धता वर्ष 2025 में पूरी होने की संभावना है।

सीमेंस लिमिटेड के ऊर्जा कारोबार के प्रमुख रहे गिलहर्मे मेंडोन्का कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं सीमेंस लि. के ऊर्जा कारोबार के वित्त प्रमुख हरीश शेखर को कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। निदेशक मंडल ने कैटालिस्ट एडवाइजर्स के संस्थापक केतन दलाल, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकार सुबोध कुमार जायसवाल और विमसन ग्रुप की निदेशक स्वाति सलगांवकर को कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN