Home मनोरंजन समाचार सलमान खान ने भेजा गाना, हनी सिंह ने 30 मिनट में ही...

सलमान खान ने भेजा गाना, हनी सिंह ने 30 मिनट में ही तैयार कर दिया था रैप

1
0

Source :- NEWS18

नई दिल्ली. मशहूर रैपर हनी सिंह ने बॉलीवुड के कई सितारों के लिए गाने गाए और रैप भी किया है. हाल ही में उन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘यो यो हनी सिंह-फेमस’ रिलीज हुई है. इसमें हनी सिंह ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें रैप बनाने के लिए ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना भेजा था. साथ ही भाईजान ने उनसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आने की बात कही थी. हनी सिंह ने सिर्फ आधे घंटे के अंदर गाने का रैप तैयार कर दिया था.

डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह कहते हैं, ‘सलमान खान ने मुझे यह गाना भेजा है. यह गाना तैयार है और वह चाहते हैं कि मैं इसमें रैप करूं. वह अगले 2 दिनों में इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं. मुझे यह मौका मिला है कि मैं इस गाने में गा सकूं और उन्होंने मुझसे पूछा भी है कि क्या मैं इसमें रैप करना चाहूंगा. कोशिश करते हैं कि कुछ रैप बन जाए तो रैप भी कर देंगे.’

हनी सिंह ने रैप बनाने का किया फैसला
हनी सिंह ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना सुनते हैं और उन्हें एहसास होता है कि इस गाने को और बेहतर बनाने के लिए रैप की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें इस गाने के लिए एक रैप तैयार करना होगा. इसके बाद हनी और उनकी टीम को रैप के बोल सोचते और तुरंत बनाते हुए दिखाया गया है.

आधे घंटे में तैयार कर दिया था रैप
सलमान खान भी डॉक्यूमेंट्री में नजर आते हैं और बताते हैं कि उन्होंने क्यों सोचा कि हनी सिंह इस गाने के लिए सबसे सही चुनाव हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं हैदराबाद में भाईजान की शूटिंग कर रहा था और मुझे यह ख्याल आया तो मैंने हनी को दिया. वह स्टूडियो गए और आधे घंटे में रैप तैयार कर दिया. फिर मैंने हनी से हमारे साथ इस गाने में शामिल होने के लिए कहा. यह बच्चों के लिए एक बहुत ही मजेदार गाना है.’

30 करोड़ बजट और कमाई 100 करोड़ से पार, दिल जीत लेगी 7.9 रेटिंग वाली फिल्म की कहानी, बार-बार देखने का करेगा मन

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’
बताते चलें कि हनी सिंह पर बनी ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ का डायरेक्शन मोजेज सिंह ने किया है. इसमें रैपर की मानसिक स्वास्थ्य और नशे की लत से जूझने की कहानी को बयां किया गया है. साथ ही उनके कमबैक की जर्नी को भी दिखाया गया है. यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

Tags: Entertainment news., Salman khan, Yo Yo Honey Singh

SOURCE : NEWS18