Home टेक न्यूज़ 8GB तक रैम और तीन कलर्स में आ सकता है रियलमी का...

8GB तक रैम और तीन कलर्स में आ सकता है रियलमी का यह धांसू फोन, सामने आई डिटेल

1
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Realme P3 5G जल्द ही भारत में कंपनी के नए पी-सीरीज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट के भी शामिल होने की उम्मीद है। चलिए जानते हैं स्टैंडर्ड मॉडल कितने वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

Realme P3 5G जल्द ही भारत में कंपनी के नए पी-सीरीज स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इस लाइनअप में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट के भी शामिल होने की उम्मीद है। पिछले दिनों Realme P3 Pro और Realme P3 Ultra की डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई थी, जिसमें उनकी संभावित लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी दी गई थी। अब, Realme P3 5G के स्टोरेज और कलर ऑप्शन की डिटेल लीक हो गई है। चलिए जानते हैं स्टैंडर्ड मॉडल कितने वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा…

Realme P3 5G की डिटेल (लीक के अनुसार)

91मोबाइल्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियलमी P3 5G का मॉडल नंबर RMX5070 है। रिपोर्ट में लॉन्च टाइमलाइन के बारे में नहीं बताया गया है, लेकिन लीक हुई डिटेल्स से हिंट मिलता है कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इंडस्ट्री के सूत्रों का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन का बेस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप का गजब फीचर, वीडियो कॉल में लगाएं ऑफिस और सनसेट वाला बैकग्राउंड; स्टेप्स

रियलमी P3 5G के 8GB रैम वेरिएंट के 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB+256GB वेरिएंट कॉमेट ग्रे और स्पेस सिल्वर कलर्स में उपलब्ध हो सकता है जबकि, 8GB+128GB वेरिएंट के सभी तीन कलर ऑप्शन यानी कॉमेट ग्रे, स्पेस सिल्वर और नेबुला पिंक में आने की बात कही गई है।

अभी स्टैंडर्ड रियलमी P3 5G के बारे में कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में हमें फोन के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि रियलमी P2 सीरीज में बेस P2 मॉडल शामिल नहीं था। जबकि, रियलमी P1 5G, पी-सीरीज का पहला मॉडल था।

प्रो और अल्ट्रा मॉडल की लॉन्च डेट

मॉडल नंबर RMX5032 वाले रियलमी P3 प्रो में 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसे फरवरी के तीसरे सप्ताह में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मॉडल नंबर RMX5030 वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन रियलमी P3 अल्ट्रा मॉडल में भी इसी तरह के रैम और स्टोरेज विकल्प होने की उम्मीद है। इसे जनवरी के अंत तक देश में लॉन्च किया जा सकता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN