Home टेक न्यूज़ 89 लाख रुपये का iPhone, लोगो में जड़े हैं 59 हीरे, व्हाइट...

89 लाख रुपये का iPhone, लोगो में जड़े हैं 59 हीरे, व्हाइट गोल्ड से बनी है बॉडी

6
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Caviar कस्टम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लेकर आई है, जो आइकॉनिक नोट्रे डेम डे पेरिस कैथेड्रल से इंस्पायर्ड है, जो पेरिस का एक विश्व प्रसिद्ध चर्च है, जिसे बनने में 200 साल लगे थे। यह लिमिटेड एडिशन फोन 18 कैरेट व्हाइट सोने में लिपटा हुआ है। देखें कीमत और खासियत

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
89 लाख रुपये का iPhone, लोगो में जड़े हैं 59 हीरे, व्हाइट गोल्ड से बनी है बॉडी

स्मार्टफोन और एक्सेसरीज को कस्टमाइज करने वाले लग्जरी ब्रांड कैवियार ने अपने एक और लेटेस्ट अल्ट्रा-लग्जरी क्रिएशन से पर्दा उठा दिया है। दरअसल, कंपनी अब कस्टम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लेकर आई है, जो आइकॉनिक नोट्रे डेम डे पेरिस कैथेड्रल से इंस्पायर्ड है, जो पेरिस का एक विश्व प्रसिद्ध चर्च है, जिसे बनने में 200 साल लगे थे। यह लिमिटेड एडिशन फोन 18 कैरेट व्हाइट सोने में लिपटा हुआ है और इसके बैक पैनल पर कैथेड्रल की विश्व प्रसिद्ध रोज विंडो से इंस्पायर्ड एक शानदार डिजाइन पेश करता है। इसके लोगो में हीरे जड़े हैं। कंपनी का दावा है कि यह अब तक के सबसे एक्सक्लूसिव आईफोन में से एक है और इसके केवल 16 यूनिट ही बना गए हैं। फोन की शुरुआती कीमत 104,490 डॉलर (करीब 89 लाख रुपये) है।

notre dame iphone

ऐप्पल लोगो में जड़े हैं 59 हीरे

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, फोन के बैक पैनल पर थ्री-डाइमेंशनल गॉथिक-स्टाइल का पैटर्न है। बैक पैनल पर बीचोंबीच नोट्रे डेम की प्रसिद्ध खिड़की के डिजाइन को उकेरा गया है। इसमें हाथ से बना सोने का ऐप्पल लोगो है, जिससे 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है। ऐप्पल के लोगो के अंदर 59 हीरे जड़े हुए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ाते हैं। इसमें एक मजबूत फ्रेम है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि फोन की पूरी बॉडी को 18 कैरेट व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है।

notre dame iphone

चर्च को बनने में 200 साल लगे

कैवियार का नोट्रे डेम इंस्पायर्ड आईफोन 12वीं सदी के इस आइकॉनिक मास्टरपीस की भावना को दर्शाता है, जिसे पूरा होने में लगभग 200 साल लगे और यह फ्रांसीसी विरासत का प्रतीक बन गया है। इसकी ऊंची मेहराबों से लेकर 2019 के अग्निकांड और वर्तमान रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट तक, नोट्रे डेम की कहानी प्रेरणा देती रहती है। कंपनी का कहना है कि इस स्पेशल एडिशन फोन का उद्देश्य उस विरासत को ऐसे रूप में अमर बनाना है, जिसे लोग थाम सकें और संजोकर रख सकें।

इतनी है कीमत

इस लिमिटेड एडिशन मॉडल की कीमत iPhone 16 Pro 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 104,490 डॉलर (करीब 89 लाख रुपये) से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-टियर 1TB iPhone 16 Pro Max की कीमत 115,490 डॉलर (करीब 98 लाख रुपये) है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN