Source :- LIVE HINDUSTAN
भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर इस सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आने वाले दिनों में डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है।
Bonus Share: भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर (Bharat Global Developers Share) इस सप्ताह कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को आने वाले दिनों में डबल मुनाफा होने वाला है। दरअसल, कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है और साथ ही 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट होगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 दिसंबर को तय किया गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5% तक टूटकर 1236.45 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, इससे पहले इसमें लगातार तेजी थी।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर
हाल ही में भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने शेयरधारकों के लिए डबल खुशी की घोषणा की। कंपनी 8:10 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी हर दस पर आठ शेयर फ्री में दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टॉक स्प्लिट 1:10 के रेशियो में होगा। इसके लिए एक्स डेट 26 दिसंबर, 2024 है।
कंपनी के शेयरों के हाल
स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,702.95 रुपये प्रति शेयर की ओर दौड़ रहा है, जबकि यह अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 44.81 रुपये प्रति शेयर से 2,541.15% चढ़ गया है। छह महीने की अवधि में यह शेयर 516.09% रिटर्न देता है। इस साल अब तक यह शेयर 2200% चढ़ा है। एक साल में स्टॉक में 2,351.81% का भारी उछाल आया।
कंपनी का कारोबार
भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड भारत में कृषि सामान बेचती है। कंपनी को पहले KKRRAFTON डेवलपर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था और अगस्त 2024 में इसका नाम बदलकर भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड कर दिया गया। भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड को 1992 में शामिल किया गया था और यह अहमदाबाद, भारत में स्थित है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN