Source :- KHABAR INDIA TV
भारतीय शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन शानदार तेजी देखने को मिल रही है। लंब समय के बाद बीएसई सेंसेक्स 80 हजार के पार निकल गया है। सेंसेक्स 546.50 अंक उछलकर 80,142.09 पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 190.35 अंकों की तेजी के साथ 24,357.60 अंक पर खुला है। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी दिन जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों के की खरीदारी और बैंक तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.09 अंक की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.70 अंक की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था।
किन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स
24500 तक जा सकता है निफ्टी
श्रीकांत चौहान, हेड इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि डे ट्रेडर्स के लिए, 24100/79400 और 24000/79000 पर सपोर्ट जोन है। दूसरी ओर, 24250/79800 बुल्स के लिए एक प्रमुख रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है। अगर बाजार 24250/79400 के स्तर को पार करता है, तो हम 24450-24500/80400-80500 तक तेजी देख सकते हैं। जैसे-जैसे बाजार 24500/80500 के स्तर पर पहुंचता है, हमारी सलाह है कि निवेशक या पोजीशन ट्रेडर निफ्टी के लिए 25000-25200 के हमारे लक्ष्य के बावजूद कमजोर निवेश या लॉन्ग पोजीशन को कम करने पर विचार करें। मध्यम अवधि के दृष्टिकोण वाले चुनिंदा शेयरों में ही खरीदार बनें। बैंक निफ्टी 57000 के स्तर पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 56200 और 56600 के स्तर पर रेजिस्टेंस की उम्मीद है।
ग्लोबल मार्केट में भी अच्छी तेजी
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार उछाल आया। नैस्डैक कंपोजिट में 2.71 प्रतिशत की तेजी आई, डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.66 प्रतिशत की उछाल आई और एसएंडपी 500 में 2.51 प्रतिशत की तेजी आई।
एचसीएल टेक में छह प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में से एचसीएल टेक में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 8.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,307 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में यह वृद्धि मुख्य रूप से लगभग 25,500 करोड़ रुपये के कुल अनुबंध मूल्य वाले बड़े सौदों के कारण हुई। टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और मारुति भी लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। वहीं, इटरनल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक पिछड़ गईं।
विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,290.43 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत बढ़कर 67.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 187.09 अंक चढ़कर 79,595.59 अंक पर तो निफ्टी 41.70 अंक बढ़कर 24,167.25 अंक पर बंद हुआ।
SOURCE : KHABAR INDIA TV