Home विश्व समाचार 559 करोड़ का अमेरिकी फाइटर जेट लाल सागर में डूबा, हूतियों के...

559 करोड़ का अमेरिकी फाइटर जेट लाल सागर में डूबा, हूतियों के खिलाफ अभियान में होना था तैनात

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

अमेरिकी नौसेना ने बयान में कहा कि फाइटर विमान के साथ उसे खींचने वाला ट्रैक्टर भी समुद्र में गिर गया। विमान की कीमत 559 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह हूतियों के खिलाफ यमन ऑपरेशन का हिस्सा था।

Gaurav Kala एएफपीTue, 29 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
559 करोड़ का अमेरिकी फाइटर जेट लाल सागर में डूबा, हूतियों के खिलाफ अभियान में होना था तैनात

अमेरिकी नौसेना का एक F/A-18E सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान सोमवार को लाल सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की कीमत करीब 559 करोड़ रुपये (67 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बताई गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब विमानवाहक पोत हैरी एस. ट्रूमैन पर इसे खींचा जा रहा था और मूव क्रू का उस पर से नियंत्रण हट गया।

अमेरिकी नौसेना ने बयान में कहा कि विमान के साथ उसे खींचने वाला ट्रैक्टर भी समुद्र में गिर गया। हादसे में सभी नाविक सुरक्षित हैं, हालांकि एक नाविक को मामूली चोट आई है।

नौसेना ने बताया कि हादसे के बावजूद हैरी एस. ट्रूमैन पोत और उस पर तैनात अन्य विमान ऑपरेशन में सक्रिय हैं। विमान और ट्रैक्टर की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका ने यमन की जेल पर बरसा दिए बम, कम से कम 68 की मौत

यह छह महीने में दूसरी बार है जब हैरी एस. ट्रूमैन से जुड़े एक फाइटर जेट का नुकसान हुआ है। इससे पहले, अमेरिकी गाइडेड मिसाइल क्रूजर यूएसएस गेटिसबर्ग द्वारा गलती से एक F/A-18 विमान मार गिराया गया था, जिसमें दोनों पायलट सुरक्षित रहे थे।

हैरी एस. ट्रूमैन इन दिनों मध्य पूर्व में तैनात है, जहां अमेरिकी बल यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN