Source :- LIVE HINDUSTAN
50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला सैमसंग गैलेक्सी A35 5G कंपनी की वेबसाइट पर एक बार फिर तगड़ी डील में मिल रहा है। इसे आप 2 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी कैशबैक भी दे रही है।
सैमसंग का 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस धमाकेदार ऑफर में Samsung Galaxy A35 5G को बेस्ट ऑफर्स के साथ खरीद सकते है। फोन के टॉप-एंड वेरिएंट यानी 8GB+256GB की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी की वेबसाइट पर यह 2 हजार रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक भी मिल सकता है।

कंपनी यूजर्स को Mobikwik ऑफर्स में भी 15 पर्सेंट तक का कैशबैक दे रही है। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। सैमसंग के इस फोन को आप आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A35 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में आपको 2340×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह डिवाइस Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह फोन IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.3 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN