Source :- KHABAR INDIATV
अजिंक्य रहाणे
Ajinkya Rahane: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में चौके-छक्के जमकर देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि IPL दुनिया का सबसे मशहूर T20 क्रिकेट लीग है। IPL में क्रिस गेल ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा किया है। अगर सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात की जाए तो दुनिया के 5 बल्लेबाज ही IPL में 500 या उससे ज्यादा चौके जड़ने में कामयाब रहे हैं। इस खास क्लब में अब एक और बल्लेबाज की एंट्री होने जा रही है। ये बल्लेबाज और कोई नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं।
500 क्लब में शामिल होंगे रहाणे
अजिंक्य रहाणे IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में छठे पायदान पर हैं। उन्होंने 191 IPL मैचों की 177 पारियों में 496 चौके लगाए हैं। 4 चौके और जड़ते ही वह IPL में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक जिन बल्लेबाजों ने IPL में 500 या उससे ज्यादा चौके लगाए हैं, उनमें शिखर धवन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम शुमार है। धवन और विराट के नाम ही IPL में 700 से ज्यादा चौके दर्ज हैं।
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
- शिखर धवन- 768
- विराट कोहली- 725
- डेविड वॉर्नर- 663
- रोहित शर्मा- 605
- सुरेश रैना- 506
- अजिंक्य रहाणे- 496
- गौतम गंभीर- 492
कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के 31वें मैच में 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स का सामना करने उतरेगी। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रहाणे के पास अपने 500 चौके पूरे करने का शानदार मौका होगा। अगर आज वह इस आंकड़े को नहीं छू पाते हैं, तो अगले कुछ मैचों में वह ये रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेंगे क्योंकि अभी KKR को लीग स्टेज में पंजाब के खिलाफ मैच के अलावा 7 मैच और खेलने हैं।
रहाणे के नाम इस सीजन 200 से ज्यादा रन
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में टीम को जीत मिली है जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पाइंट्स टेबल में रहाणे की टीम 6 पाइंट के साथ फिलहाल पांचवें पायदान पर है। इस सीजन रहाणे के प्रदर्शन की बात की जाए तो 6 मैचों में 40 से ज्यादा के औसत और 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 204 रन उनके बल्ले से आए हैं। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
पंजाब का किंग बनने की दहलीज पर अर्शदीप सिंह, ऐसा करते ही तोड़ देंगे पीयूष चावला का कीर्तिमान
एमएस धोनी का IPL में 6 साल बाद बड़ा कारनामा, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की कर ली बराबरी
SOURCE : KHABAR INDIAN TV