Source :- LIVE HINDUSTAN
शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों ने पांच साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 4900 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। शक्ति पंप्स के शेयर इस पीरियड में 19 रुपये से बढ़कर 940 रुपये के पार पहुंच गए हैं। शक्ति पंप्स इंडिया ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। कंपनी को मिला यह ऑर्डर 12.42 करोड़ रुपये का है। शक्ति पंप्स ने कुछ महीने पहले ही अपने शेयरहोल्डर्स को 5 बोनस शेयर दिए हैं।
445 सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए है ऑर्डर
शक्ति पंप्स इंडिया को महाराष्ट्र एनर्जी डिपार्टमेंट एजेंसी से 445 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवॉल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए यह ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) स्कीम के कंपोनेंट-B के तहत महाराष्ट्र की अलग-अलग लोकेशंस में इनकी सप्लाई की जानी है। ऑर्डर में सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है। इस वर्क ऑर्डर को 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।
पांच साल में 4900% उछले हैं कंपनी के शेयर
शक्ति पंप्स इंडिया (Shakti Pumps) के शेयर पिछले पांच साल में 4900 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 19.05 रुपये पर थे। शक्ति पंप्स के शेयर 4 अप्रैल 2025 को 948.55 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 1000 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले दो साल में शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों में 1253 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1398 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 226.69 रुपये है।
शक्ति पंप्स ने बांटे हैं 5 बोनस शेयर
शक्ति पंप्स इंडिया ने पिछले दिनों अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने नवंबर 2024 में 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए। कंपनी इससे पहले अप्रैल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे चुकी है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN