Home विश्व समाचार 48 घंटों में जा सकती है 14 हजार बच्चों की जान, गाजा...

48 घंटों में जा सकती है 14 हजार बच्चों की जान, गाजा के हालात हुए बदतर, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते दिनों गाजा में सीमित मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने की इजाजत दे दी थी। हालांकि मानवाधिकार समूहों का कहना है कि गाजा की स्थिति दयनीय है और इस कदम से लोगों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
48 घंटों में जा सकती है 14 हजार बच्चों की जान, गाजा के हालात हुए बदतर, संयुक्त राष्ट्र ने दी चेतावनी

बीते डेढ़ साल से युद्ध की मार झेलते गाजा की स्थिति और बदतर हो गई है। इजरायल ने गाजा पर पूर्ण कब्जा करने की योजना बनाने के बाद से पूरे इलाके में हमले तेज कर दिए हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने गाजा को लेकर डराने चेतावनी जारी की है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा में जल्द से जल्द मदद नहीं पहुंची तो गाजा में 48 घंटों के भीतर 14,000 बच्चे दम तोड़ सकते हैं।

फ्लेचर ने बीबीसी को बताया है कि इजरायल गाजा में बेहद सीमित मदद पहुंचाने दे रहा है। उन्होंने कहा कि गाजा के लोगों के लिए खड़ी राहत सामग्री से भरे ट्रक नागरिकों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। फ्लेचर ने आगे बताया कि सोमवार को सिर्फ पांच ट्रक ही गाजा में प्रवेश कर पाए। संयुक्त राष्ट्र अधिकारी के मुताबिक इजरायल द्वारा 11 सप्ताह की पूर्ण नाकाबंदी के बाद इन ट्रैकों को अंदर जाने की अनुमति देना समुद्र में एक बूंद के बराबर है।

100 ट्रक भेजने की उम्मीद…

फ्लेचर ने मंगलवार को कहा, “अगले 48 घंटों में हम इन 14,000 शिशुओं को बचाना चाहता हूं।” यह पूछे जाने पर कि संयुक्त राष्ट्र ने यह आंकड़ा कैसे निकाला उन्होंने कहा, “हमारी कई टीमें जमीन पर काम कर रही हैं। हमारे कई कर्मी मारे भी गए हैं। वे लोगों की जरूरतों का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं।” इस दौरान फ्लेचर ने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र बुधवार को गाजा में 100 ट्रक भेजने की उम्मीद कर रहा है।

ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने की निंदा

बता दें कि इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री ने करीब दो महीने बाद राहत सामग्री भरे ट्रकों को गाजा में घुसने की इजाजत दे दी है। हालांकि ब्रिटेन, फ्रांस और कनाडा ने गाजा में इजरायल की कार्रवाइयों की निंदा करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, “गाजा में मानवीय पीड़ा का स्तर असहनीय है। कल की घोषणा कि इजरायल गाजा में सहायता की बुनियादी अनुमति देगा, पूरी तरह से अपर्याप्त है।” उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इजरायल द्वारा गाजा को सहायता देने से इनकार करना अस्वीकार्य है और इससे अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन होने का जोखिम है।

ये भी पढ़ें:कौन से 22 देश गाजा के लिए खुलकर आए इजरायल के खिलाफ, एक भी इस्लामिक मुल्क नहीं
ये भी पढ़ें:इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का किया ऐलान, दक्षिणी इलाका खाली करने का आदेश
ये भी पढ़ें:गाजा को फिर से बसाएंगे, अरब नेताओं ने किया वादा; युद्धविराम पर भी दिया जोर

ताजा हमलों में 60 लोगों की मौत

इस बीच गाजा में मंगलवार को इजरायली हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल ने रात भर गाजा पर हमले जारी रखे, जिसमें एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इजरायल के नए हमलों की शुरुआत के बाद से गाजा में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN