Home test 48 की उम्र में Chitrangda Singh ने ढाया कहर, इस लुक से...

48 की उम्र में Chitrangda Singh ने ढाया कहर, इस लुक से लें इंस्पिरेशन

4
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 17, 2025, 10:17 IST

Chitrangda Singh Latest Look: एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह लुक में शानदार लगती हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो लुक शेयर किया है, उसमें उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट दिख…और पढ़ें

Chitrangda Singh Latest Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपने शानदार और ग्लैमरस लुक की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. चित्रांगदा सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बात स्टाइल और ब्यूटी की हो, तो वो हर बार बाज़ी मार लेती हैं. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

चित्रांगदा सिंह हर बार जब भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालती हैं, तो उनका मेकअप और लुक लोगों को खूब पसंद आता है. फैन्स उनके हर लुक की जमकर तारीफ करते हैं. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए उनके फोटो लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है. 48 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमरस अंदाज़ से फिर एक बार सभी का ध्यान खींचा है. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

Chitrangda Singh का मेकअप लुक पूरी तरह से ब्रॉन्ज़ और ग्लोइंग टोन में था, जिसमें सिल्वर और ब्राउन स्मोकी आईज़ ने चार चांद लगा दिए. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

उनका चेहरा ग्लो कर रहा था, जिसमें फुल कवरेज फाउंडेशन और ब्रॉन्जिंग ड्रॉप्स का इस्तेमाल किया गया था. आइब्रो को शार्प और परफेक्ट शेप देकर, आंखों पर सिल्वर-ब्राउन आईशैडो, ब्लैक लाइनर और घनी मस्कारा वाली पलकों ने पूरे लुक को डिफाइन किया. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

लिप्स पर लगाया गया चॉकलेटी ब्राउन लिप ग्लॉस उनके पूरे मेकअप को एक शानदार फिनिश दे रहा था, जिससे उनके लुक में एक सॉफ्ट और एलिगेंट टच आ गया. Chitrangda का मेकअप और हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट अलीना आदिल ने किया था. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

जहां उनका मेकअप इतना दमदार था, वहीं उनके बालों ने भी पूरा साथ निभाया. हाइलाइटेड हेयर स्ट्रिक्स और हल्के वेवी स्टाइल में खुले बाल, पूरे लुक को एक रॉयल टच दे रहे थे. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Chitrangda Singh latest look, Chitrangda glam makeup, Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo

कुल मिलाकर कहा जाए तो, चित्रांगदा सिंह का ये ब्रॉन्ज़ और ग्लॉसी मेकअप लुक एक परफेक्ट ब्यूटी मोमेंट बन गया. उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

Bollywood actress makeup, Chitrangda Instagram photo, celebrity makeup trends, Indian actress beauty look

अगर आप किसी डिनर डेट या किसी पार्टी में जाना चाहती हैं और समझ नहीं आ रहा क्या पहना जाए तो आप चित्रांगदा सिंह के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. (फोटो क्रेडिट: @chitrangda Instagram)

homelifestyle

48 की उम्र में Chitrangda Singh ने ढाया कहर, इस लुक से लें इंस्पिरेशन

SOURCE : NEWS 18