Source :- LIVE HINDUSTAN
Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ में शेयर का दाम 90 रुपये है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हैं। इस हिसाब से देखें तो बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर 113 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर 43 गुना से ज्यादा दांव लगा है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 25 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 21 मई 2025 को खुला था और यह 23 मई 2025 तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 28 मई 2025 को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। बेलराइज इंडस्ट्रीज के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2150 करोड़ रुपये तक का था।
110 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries) के आईपीओ में शेयर का दाम 90 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से देखें तो बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर 113 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होते हैं, वह लिस्टिंग वाले दिन 25 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 26 मई 2025 को फाइनल होगा।
कंपनी का बिजनेस
बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत साल 1988 में हुई है। कंपनी दोपहिया, तीन पहिया, चार पहिया और कमर्शियल वाहनों के लिए ऑटोमोटिव शीट मेटल एंड कास्टिंग पार्ट्स, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन और मिरर सिस्टम्स बनाती है। बेलराइज इंडस्ट्रीज के कस्टमर्स में बजाज, हीरो, होंडा, जगुआर लैंड रोवर, रॉयल एनफील्ड, वीई कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा शामिल हैं।
IPO पर 43 गुना से ज्यादा दांव
बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ टोटल 43.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.52 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 40.58 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 112.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 166 शेयर हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN