Home विश्व समाचार 41 सालों बाद अमेरिका ऐसा हथियार बनाएगा जो… बाबा वेंगा की एक...

41 सालों बाद अमेरिका ऐसा हथियार बनाएगा जो… बाबा वेंगा की एक और डराने वाली भविष्यवाणी

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Baba Vanga Prediction Update: दुनियाभर में कई ऐसे लोग हुए हैं, जिन्हें भविष्य देखने में महारत हासिल थी। इसमें नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा आदि का नाम सबसे पहले आता है। बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सटीक हो चुकी हैं। उन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है। वह आंखों से नहीं देख पाती थीं, लेकिन फिर भी उनकी भविष्यवाणियां सही होती थीं। आने वाले सालों के लिए उन्होंने कई बातें बताई हैं, जिसमें से कई काफी डरावनी हैं। बाबा वेंगा ने दावा किया है कि साल 2066 में अमेरिका एक ऐसे हथियार की खोज करेगा, जिसे पर्यावरण के लिए विध्वंसक माना जाएगा। यह खोज अमेरिका अभी से लगभग 41 सालों के बाद करेगा।

बाबा वेंगा का निधन 1996 में हुआ, लेकिन तब तक उन्होंने 5079 तक के साल के लिए भविष्यवाणियां कर दी थीं। इससे यह माना जाने लगा कि यही वह साल होगा जब धरती का ब्रह्मांड का अस्तित्व खत्म हो सकता है। उन्होंने अमेरिका में अश्वेत राष्ट्रपति बनने, सेकंड वर्ल्ड वॉर, 9/11 आतंकी हमला, 2004 में आई सुनामी समेत तमाम घटनाओं की पहले से ही सटीक भविष्यवाणी कर दी थी। उनकी अन्य भविष्यवाणियों की बात करें तो उन्होंने कहा है कि 2043 तक यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शासन स्थापित हो जाएगा।

साल 2033 में क्लाइमेट चेंज की वजह से समुद्र का जलस्तर बढ़ने लगेगा, जोकि बड़ी आबादी के लिए खतरा है। इसके अलावा, 2046 में कृत्रिम अंगों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाने लगेगा। 2076 में सामाजिक जाति व्यवस्था का पतन होने लगेगा। 2084 में प्रकृति खुद को पुनर्जीवित करना शुरू कर देगी। इसके अलावा, 2088 में एक वायरस तेजी से बुढ़ापे का कारण बनता हुआ दिखाई देगा और फिर 2097 में वायरस खत्म होने लगेगा।

ये भी पढ़ें:44 देशों में स्थापित हो जाएगा मुस्लिम शासन, बाबा वेंगा की सामने आई भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें:बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी हो गई सच, इस साल के लिए और क्या-क्या बताया

वहीं, जापान की अपनी ‘बाबा वेंगा’ कही जाने वाली एक भविष्यवक्ता की भयावह भविष्यवाणी ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है। जापान में ‘बाबा वंगा’ एक मंगा कलाकार रयो तात्सुकी को कहा जाता है, जिन्होंने अपने विचारों को कॉमिक्स में बदल दिया है। उन्होंने जुलाई महीने के लिए एक खतरनाक भविष्यवाणी की है। तात्सुकी ने भविष्यवाणी की है कि उनके दर्शन के अनुसार, जापान के दक्षिण में एक बड़ी सुनामी आएगी। जापान, ताइवान, इंडोनेशिया और उत्तरी मारियाना द्वीप सुनामी के प्रभाव क्षेत्र में होंगे, जो पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट के कारण होगा। उनका दावा है कि यह विनाशकारी सुनामी साल 2011 की त्रासदी से कहीं अधिक घातक हो सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN