Home Latest news ताज़ा खबर 26 का नाम पूछा, धर्म पूछा और मार डाला… पहलगाम हमले में...

26 का नाम पूछा, धर्म पूछा और मार डाला… पहलगाम हमले में किन-किन की गई जान? देखें मृतकों और घायलों की फुल लिस्ट

3
0

Source :- Khabar Indiatv

Image Source : AP
पहलगाम आतंकी हमला।

कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौट चुके हैं। उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम हमले को लेकर बैठक की। पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि CCS की भी बैठक लेंगे। इस बीच आतंकी हमले में मरने वालों की फुल लिस्ट जारी की गई है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 13 लोग घायल हैं। इनमें अलग-अलग राज्यों के लोग हैं। सबसे ज्यादा तादा महाराष्ट्र के पर्यटकों की है। मृतकों में एक कश्मीरी भी शामिल है।

हमले में मारे गए लोग-

  • पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत
  • कर्नाटक के 3 और गुजरात के 3 टूरिस्ट की मौत
  • पश्चिम बंगाल के 2, यूपी के 1 टूरिस्ट की मौत
  • बिहार, यूपी, JK, ओडिशा और एमपी के 1-1 पर्यटक की मौत
  • नेपाल और UAE के 1-1 नागरिक की मौत

घायलों के नाम-

  • वीनी भाई- गुजरात
  • मानिक पटेल
  • रिनो पांडे
  • एस बालचंद्रू- महाराष्ट्र
  • डॉ परमेश्वरम- तमिलनाडु
  • अभिजवम राव- कर्नाटक
  • संत्रू आगे- तमिलनाडु
  • शशि कुमारी- ओडिशा
  • बालचंद्रा- तमिलनाडु
  • शोभित पटेल- मुंबई

4 आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम, 2 की हुई पहचान

पुलिस सूत्रों की मानें तो हमले को अंजाम 4 आतंकियों ने दिया इनमें से दो आतंकियों की पहचान हो गई है। एक आतंकी आदिल गुरी है जिसकी फोटो भी सामने आई है। आदिल गुरी 2018 में पाकिस्तान से वापस आया था। वहीं दूसरे आतंकी की पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है। इन दोनों के साथ दो और आतंकी हमले में शामिल थे… ये दोनों पाकिस्तानी है।

कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए

इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF ने ली है। इन आतंकियों ने पहलगाम में जिस तरह की बर्बरता दिखाई है उससे पूरा देश गुस्से में है। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर भी शक हुआ तो कन्फर्म करने के लिए आतंकियों ने कई टूरिस्टों के पैंट उतरवाए और कन्फर्म किया कि वो गैर मुस्लिम हैं या नहीं।

विशेष विमान से घर भेजे जाएंगे पार्थिव शरीर

पहलगाम में मारे गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। विशेष विमान से पार्थिव शरीर उनके घरों को भिजवाए जाएंगे। इस हमले से पूरा देश गुस्से में हैं। इस बीच हमलावरों की तलाश तेज हो गई है। आर्मी के साथ साथ CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में साथ है। आर्मी की विक्टर फोर्स के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान हमलावर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

हाथ में हथियार और पठानी सूट…,पहलगाम में हमला करने वाले एक आंतकी की पहली तस्वीर आई सामने

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS