Home व्यापार समाचार 24% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर,...

24% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर, खरीदने की लूट

4
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹310 करोड़ था, वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू 21.6 प्रतिशत बढ़कर ₹3,073 करोड़ हो गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
24% बढ़ गया अडानी की इस कंपनी का प्रॉफिट, रॉकेट बना शेयर, खरीदने की लूट

Adani Green Energy Q4 Results: अडानी ग्रीन एनर्जी ने सोमवार 28 अप्रैल, 2025 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान कर दिए। मार्च तिमाही में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का नेट प्रॉफिट 2024-25 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर ₹383 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹310 करोड़ था वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू 21.6 प्रतिशत बढ़कर ₹3,073 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2,527 करोड़ था।

अडानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस

सोमवार के शेयर बाजार सेशन के बाद अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.04 प्रतिशत बढ़कर ₹940.20 पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह ₹912.45 पर बंद हुए थे। अडानी समूह के शेयरों ने पिछले पांच सालों में शेयर बाजार के निवेशकों को उनके निवेश पर 345 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल की अवधि में शेयरों में 47.96 प्रतिशत की गिरावट आई है। बीएसई से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, शेयरों ने 3 जून, 2024 को ₹2,173.65 पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 3 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर ₹758 था। 28 अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने तक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन फर्म का मार्केट कैप ₹1,48,930.73 करोड़ या ₹1.48 लाख करोड़ था।

ये भी पढ़ें:₹131 पर आ गया ₹2.58 वाला यह शेयर, अब कंपनी का बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:कंगाली की कगार का पहुंचे इस शेयर के निवेशक, क्या बंद हो जाएगी कंपनी? ₹86 भाव

कंपनी ने क्या कहा?

अडानी ग्रीन एनर्जी के परफॉर्मेंस पर बोलते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक सागर अदानी ने कहा, “हम भारत की रिन्यूएबल एनर्जी बढ़ोतरी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो कि वित्त वर्ष 25 में हमारे ऐतिहासिक 3.3 गीगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता वृद्धि से स्पष्ट है। हमने देश के उपयोगिता-पैमाने पर सोलर एनर्जी में 16% और पवन ऊर्जा परिवर्धन में 14% योगदान दिया, जिससे तीव्र, बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट के लिए नए मानक स्थापित हुए।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN