Source :- KHABAR INDIATV
प्रियांश आर्या
IPL 2025 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले IPL 2025 के 66वें मुकाबले में वैसे तो पंजाब की पूरी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन फैंस की नजरें एक खास खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा टिकी होंगी। वो खिलाड़ी है पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या। महज 23 साल के इस बल्लेबाज ने अपने अब तक के छोटे से करियर में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
IPL में पहली बार खेल रहे प्रियांश आर्या इस सीजन एक शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 12 मैचों में 29.66 के औसत और 190.37 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 356 रन जड़ चुके हैं। वह इस सीजन पंजाब के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के बल्लेबाज
- प्रभसिमरन सिंह – 458
- श्रेयस अय्यर – 435
- प्रियांश आर्या – 356
- नेहाल वढेरा – 280
सचिन की बराबरी करने से 71 रन दूर
दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL 2024 में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा करने वाले प्रियांश आर्या अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्रियांश ने अब तक 30 T20 मैचों में 929 रन बनाए हैं। दिल्ली के खिलाफ आज उनके पास 1000 रन पूरे करने का शानदार मौका है, जिसके लिए उन्हें 71 रनों की दरकार है। अगर प्रियांश आज 71 रन बना लेते हैं, तो वे सिर्फ 31 मैचों में 1000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने भी अपने करियर के शुरुआती 31 T20 मैचों में 1000 रन पूरे किए थे।
पंजाब के 23 साल के धाकड़ बल्लेबाज के पास अब सचिन के साथ T20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है। भारत की ओर से T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड देवदत्त पडिक्कल के नाम है। पडिक्कल ने महज 25 मैचों में 1000 T20 रन जड़ने का कारनामा किया है।
T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- देवदत्त पडिक्कल – 25 मैच
- सचिन तेंदुलकर – 31 मैच
- साई सुदर्शन – 32 मैच
- गौतम गंभीर – 33 मैच
- तिलक वर्मा – 33 मैच
SOURCE : KHABAR INDIAN TV