Source :- LIVE HINDUSTAN
200MP के टेलिफोटो लेंस वाला वीवो X200 प्रो 7 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा के साथ 90W की चार्जिंग भी मिलेगी।

जबर्दस्त कैमरा सेटअप और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की बंपर डील आपके लिए ही है। यह डील 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले Vivo X200 Pro 5G पर दी जा रही है। डील में यह फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 94,999 रुपये है। अमेजन की डील में इस फोन पर 7 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।
यह धमाकेदार ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड है। आप वीवो के इस फोन को करीब 2850 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन पर 22,800 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। वीवो का यह फोन 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स से लैस है।
वीवो X200 प्रो के फीचर औ स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2800 x 1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का है। फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। वीवो के इस फोन में ऑफर की जा रही बैटरी 6000mAh की है। यह बैटरी 90 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन IP69+IP68 रेटिंग के साथ आता है। वीवो का यह फोन टाइटेनियम ग्रे और कॉस्मॉस ब्लैक में आता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN