Source :- NEWS18
Last Updated:May 22, 2025, 10:19 IST
Palindrome Dates May 2025: 20 मई 2025 से 29 मई 2025 तक हर तारीख एक जैसी आगे से और पीछे से पढ़ी जा सकती है. जो बहुत ही दुर्लभ और मजेदार संयोग है. इस तरह की तारीखें हर साल अलग-अलग महीनों में आती हैं. यह सप्ताह गण…और पढ़ें
पैलिंड्रोम वीक क्या है?
हाइलाइट्स
- 20 से 29 मई 2025 तक हर तारीख पैलिंड्रोम होगी.
- यह दुर्लभ और मजेदार संयोग गणित प्रेमियों के लिए खास है.
- हर साल किसी न किसी महीने में पैलिंड्रोम सप्ताह आता है.
Palindrome Week 2025: अक्सर हम कैलेंडर की तारीखों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन कभी-कभी कुछ तारीखें इतनी खास होती हैं कि वह न चाहते हुए भी आपका ध्यान खींच ही लेती हैं. ऐसा ही हम आपको कुछ बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे और सोचने को मजबूर हो जाएंगे. 20 मई 2025 से लेकर 29 मई 2025 तक ऐसा ही एक दिलचस्प समय आने वाला है, जिसे पैलिंड्रोम वीक कहा जा रहा है. पैलिंड्रोम यानी ऐसी कोई चीज जो आगे से और पीछे से एक जैसी दिखे या पढ़ी जा सके. एग्जांपल के लिए अगर आप तारीख 5/20/25 को देखें और इसे उल्टा करके पढ़ें (552025), तब भी ये बिल्कुल वैसी ही दिखती है. यही पैटर्न अगले 9 दिनों तक चलेगा यानी 5/20/25 से लेकर 5/29/25 तक हर दिन की तारीख इस पैटर्न में फिट बैठती है.
कैसे होता है ये संभव?
यह सब तारीख को M/D/Y यानी महीना/दिन/साल के फॉर्मेट में लिखने की वजह से होता है. जब इसे इसी क्रम में लिखा जाता है और फिर उल्टा करके देखा जाता है, तो ये संख्याएं पैलिंड्रोम बन जाती हैं.
- कुछ और उदाहरण
5/20/25 को अगर लिखें: 52025 फिर इसे उल्टा करें: 52025 वही का वही रहेगा. - 5/21/25 → 52125 को फिर उल्टा करें: 52125 तब भी वही रहेगा.
- इसी तरह 5/22/25, 5/23/25… 5/29/25 तक सभी तारीखें पैलिंड्रोम बन जाती हैं.
ये भी पढ़ें- आम खाते वक्त लोग करते हैं ये बड़ी गलती, समर सीजन में न्यूट्रिशनिस्ट से जानिए इसे खाने का सही तरीका, वरना…
क्यों खास होता है ये?
ऐसे संयोग बहुत कम देखने को मिलते हैं और ये किसी भी महीने में बन जाते हैं. जो सुनने और पढ़ने वाले को हैरान कर देते हैं. ये एक तरह का अंक-खेल है, जो तारीखों को और खास बना देता है. गणित प्रेमियों और सामान्य लोगों दोनों के लिए यह एक मजेदार चीज बन जाती है. बच्चों को भी ये जानकारी रोचक लगती है और इससे उनकी सोचने की क्षमता भी बढ़ती है. पैलिंड्रोम सप्ताह कोई धार्मिक त्योहार नहीं है, लेकिन यह एक डिजिटल और अंक आधारित त्योहार जैसा ही लगता है, खासकर उनके लिए जो नई चीजों को लेकर उत्साहित रहते हैं. कुछ लोग इसे डेट जादू भी कहते हैं.
क्या हर साल होता है ऐसा?
जी हां, इस तरह का संयोग हर साल किसी न किसी महीने में जरूर आता है, लेकिन हर बार अलग तारीखों में. ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस साल की तारीखें और उनका फॉर्मेट कैसा है. पिछले कुछ वर्षों में भी ऐसे पैलिंड्रोम सप्ताह सामने आए हैं, लेकिन वे अलग महीने या दिनों में थे.
ये भी पढ़ें- घर में रोज इस्तेमाल होने वाला दूध असली है या नकली? चुटकियों में इन आसान तरीके से करें पहचान, बच्चा भी बता देगा फर्क
इस हफ्ते को कैसे खास बना सकते हैं?
- 1. आप इस हफ्ते को संख्या सप्ताह की तरह मना सकते हैं.
- 2. बच्चों को गणित की ओर आकर्षित करने का अच्छा तरीका हो सकता है.
- 3. सोशल मीडिया पर इन तारीखों को शेयर करके लोग एक अनोखी जानकारी साझा कर सकते हैं.
- 4. स्कूलों में या गणित प्रेमियों के बीच इसे एक गतिविधि या गेम की तरह मनाया जा सकता है.
- 5. आप अपनी डायरी में इन तारीखों को सजाकर लिख सकते हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18