Home मनोरंजन समाचार 1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, माधुरी दीक्षित ने मचाया था जिसमें तहलका

1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, माधुरी दीक्षित ने मचाया था जिसमें तहलका

8
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 22:15 IST

अगर आप 90s की फिल्मों के दीवाने हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं हैं. खासतौर पर अगर आप माधुरी दीक्षित के फैन हैं, तो खास आपके लिए ही है. दरअसल, सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ के सीक्वल को लेकर काफी…और पढ़ें

फिल्म ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

हाइलाइट्स

  • ‘खलनायक’ का सीक्वल बनने की पुष्टि हुई
  • माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की झलक संभव
  • फिल्म में नए किरदार और चेहरे होंगे

नई दिल्ली. साल 1993 में सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है. सुभाष घई ने बयां किया कि क्या फिल्म में बल्लू के किरदार में संजय दत्त ही नजर आएंगे, या कोई और स्टार के हाथ ये फिल्म लगेगी.

संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फैंस काफी समय से फिल्म के सीक्वल की डिमांड भी कर रहे हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई ने इस बात की पुष्टि की है.

अमिताभ बच्चन की हीरोइन, ‘रामायण’ में देख जिसे कोसते थे लोग, IMDb लिस्ट में नंबर 1 पर है एक्ट्रेस की फिल्म

फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त-माधुरी

माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर इस फिल्म को उस दौर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म के गाने, कहानी और खास तौर पर संजय दत्त का ‘बल्लू’ वाला किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.अब खबर ये है कि ‘खलनायक 2’ की तैयारी शुरू हो चुकी है. फिल्म में नए किरदार होंगे और उन्हें नए चेहरे निभाएंगे. लेकिन खास बात ये है कि इस बार भी फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की झलक देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों को इस बार स्पेशल रोल में दिखाने की प्लानिंग है.

फिल्म को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.

क्या खलनायक 2 मचाएगी धमाल

एक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने फिल्मफेयर को बताया कि, ‘सुभाष जी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. फिल्म में फ्रेशनेस होगी लेकिन ‘खलनायक’ वाली पुरानी फील भी बरकरार रखी जाएगी. ऐसे में अब देखना ये होगा कि ‘बल्लू’ के रोल में इस बार कौन धमाल मचाता है और क्या खलनायक 2 भी पहले जैसी ब्लॉकबस्टर साबित होती है या नहीं.

बता दें कि संजय और माधुरी दीक्षित की जबरदस्त जोड़ी ने पहले कई हिट फिल्मों में काम किया था. दोनों जिस फिल्म में होते थे, वह ब्लॉकबस्टर हो जाती थीं. अब खलनायक 2 से भी लोगों को काफी उम्मीदे हैं.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

1993 की ब्लॉकबस्टर फिल्म, माधुरी दीक्षित ने मचाया था जिसमें तहलका

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18