Source :- NEWS18
Last Updated:May 19, 2025, 10:04 IST
‘आशिकी’ फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने अपनी डेब्यू फिल्म से रातोंरात बेशुमार स्टारडम हासिल किया था, लेकिन वो अपनी इस सफलता को भुना नहीं पाईं. हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि मेकर्स ने अभी तक उन्हें …और पढ़ें
अनु अग्रवाल ने ‘आशिकी’ से डेब्यू किया था.
हाइलाइट्स
- अनु अग्रवाल को ‘आशिकी’ की 40% फीस नहीं मिली है.
- फिल्म ‘आशिकी’ ने लागत से 16 गुना कमाई की थी.
- अनु अग्रवाल ने मॉडलिंग में ज्यादा कमाई की.
नई दिल्ली. साल 1990 में आई एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने सुपरहिट फ्रैंचाइजी की नींव रखी थी. इस फिल्म ने डेब्यू एक्टर्स को रातोंरात स्टार बना दिया था और इसके गाने तो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. ये महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आशिकी’ है. एक्ट्रेस अनु अग्रवाल और राहुल रॉय फिल्म से रातोंरात स्टारडम के शिखर पर पहुंच गए थे. बॉक्स-ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्म 1990 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी. ‘आशिकी’ ने टिकट खिड़की पर लागत से 16 गुना ज्यादा कमाई की थी.
अनु अग्रवाल, राहुल रॉय, दीपक तिजोरी स्टारर फिल्म 30 लाख की लागत में बनी थी और इसने दुनिया भर में लगभग 5 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भी मेकर्स ने एक्ट्रेस को उनकी 40 प्रतिशत फीस अभी तक नहीं दी. हाल ही में ‘आशिकी’ में लीड रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की.
अनु अग्रवाल को नहीं मिली 40% फीस
अनु अग्रवाल कहती हैं कि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक उनकी 40 प्रतिशत फीस नहीं दी है. दरअसल, आशिकी की सफलता के बाद खबर थी कि मेकर्स ने क्रू से किए वादे पूरे नहीं किए थे. इस बारे में अपने विचार रखते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, ‘मुझे आज तक ‘आशिकी’ के पूरे पैसे नहीं मिले! मुझे केवल 60% पैसे ही मिले हैं. उन्होंने अभी भी मुझे 40% पैसे नहीं दिए हैं.’
अनु ने नहीं मांगी फीस
जब अनु अग्रवाल से पूछा गया कि क्या उन्होंने बाद में अपने बकाया पैसे मांगे, तो अनु कहती हैं, ‘नहीं, ठीक है. ठीक है यार. मैंने बहुत कुछ कमाया… मैंने मॉडलिंग में इससे ज्यादा कमाया. मैं एक ब्रांड एंबेसडर बन गई. मैं भारत की पहली एक्ट्रेस ब्रांड एंबेसडर में से एक हूं. उस समय एक्टर ब्रांड एंबेसडर नहीं होते थे, केवल क्रिकेटर ही होते थे. तो ठीक है यार! ये मेरी गिफ्ट है उनको’.
‘आशिकी गर्ल’ के नाम से फेमस हुईं एक्ट्रेस अनु अग्रवाल पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा गई थीं, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल कर रख दी थी. अनु अग्रवाल एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह उलट गई और वो ग्लैमर की दुनिया से दूर होने के लिए मजबूर हो गई थीं.
बरसों तक रहीं गुमनाम
फिल्म और मॉडलिंग जगत से दूरी बनाने के बाद अनु अग्रवाल ने आध्यात्मिक राह अपनाई और वो गुमनामी की जिंदगी जीने लगीं. हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस इंटरव्यूज देती और अपनी जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री के अनजाने पहलुओं से लोगों को वाकिफ कराते दिखती हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18