Home मनोरंजन समाचार 1985 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसकी टिकट के लिए लोगों ने तोड़ दी...

1985 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसकी टिकट के लिए लोगों ने तोड़ दी थी थिएटर की खिड़की

2
0

Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 17:38 IST

80-90 के दशक का वो खूबसूरत हसीना, जिसने डेब्यू करते ही तहलका मचा दिया था.एक्ट्रेस का ग्लैमर,रोमांस और स्टाइल का हर कोई दीवाना था. एक्ट्रेस इडंस्ट्री में एक ऐसा चेहरा बनकर आई जिसने अपनी मासूमियत, बोल्डनेस और ग्ल…और पढ़ें

एक्ट्रेस ने एंट्री करते ही दे डाली थी टॉप एक्ट्रेस को टक्कर

हाइलाइट्स

  • किमी काटकर ने 1985 में ‘टार्जन’ फिल्म से डेब्यू किया.
  • फिल्म के एक सीन में गलती से बेपर्दा हो गईं, डायरेक्टर ने सीन नहीं हटाया.
  • ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने से किमी को ‘जुम्मा गर्ल’ की पहचान मिली.

नई दिल्ली. साल 1985 में हिंदी सिनेमा में एक ऐसी एक्ट्रेस इडंस्ट्री में कदम रखा, जिन्होंने अपने दौर के सभी बड़े स्टार के साथ काम किया. करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर सपोर्टिंग आर्टिस्ट की. लेकिन बतौर लीड जब डेब्यू किया तो उन्होंने तहलका ही मचा दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक नए नवेले कलाकार के साथ एंट्री की थी,जिसने एंट्री करते ही धर्मेंद्र और गोविंदा जैसे स्टार का स्टारडम भी हिला दिया था.

साल 1985 में रातोंरात सुपरस्टार बनी वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि फिल्म ‘टार्जन’ में बतौर लीड हीरोइन नजर आने वाली टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस किमी काटकर थीं, जिन्हें इडंस्ट्री में पहचान टार्जन गर्ल के तौर पर मिली थी.अपने करियर की पहली लीड फिल्म के दौरान ही उनसे एक ऐसी गलती हो गई थी, जिसका फिल्म के डायरेक्टर ने फायदा उठाया था. इसी फायदे के बाद फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी. फिल्म की टिकट तक मिलना मुश्किल हो गया था.हालांकि किमी गिड़गिड़ाती रह गईं. लेकिन डायरेक्टर ने फिल्म से वो सीन नहीं हटाया.

‘उन्होंने मेरे साथ…’, अमिताभ बच्चन की इस तारीफ को कभी नहीं भूल पाएंगी रेखा, बोलीं- मेरे लिए ये ही बहुत है

पहली लीड हीरोइन वाली फिल्म से बनीं रातों-रात स्टार

अपने छोटे से करियर में ही किमी काटकर ने बॉलीवुड पर राज करना शुरू कर दिया था. इडंस्ट्री में पहचान उन्हें टार्जन गर्ल’ के नाम से मिली. लेकिन उनका असली नाम नयनतारा काटकर है. फिल्मों में अपनी बोल्डनेस से रातों-रात स्टार बनीं किमी काटकर ने ‘द एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’में रोल निभाकर बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन लगने लगी. इसी फिल्म को देखने के लिए लोगों ने खिड़की तोड़कर टिकट लिया था. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं.

हर बड़े स्टार के साथ किया काम

1 गलती का डायरेक्टर ने उठाया था फायदा

1985 की फिल्म ‘पत्थर दिल’ से किमी ने बतौर सपोर्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड डेब्यू बतौर लीड उन्होंने फिल्म ‘द एडवेंचर्स ऑफ टार्जन’ से किया था. फिल्म के डायरेक्टर बब्बर सुभाष को अपनी इस फिल्म के लिए नया चेहरा तलाश रहे थे, उन्होंने फिल्म में किमी काटकर को साइन किया. फिल्मी बीट में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक इसी फिल्म के एक सीन में उन्हें पानी में उतरना था. लेकिन शूट के दौरान कैमरे के सामने किमी गलती से पूरी तरह बेपर्दा हो गई थी, लेकिन काफी गिड़गिड़ाने के बावजूद भी डायरेक्टर ने वो सीन फिल्म से हटाया नहीं और फिल्म ने धमाल मचा दिया था.क्योंकि जब बब्बर सुभाष ने उन्हें ये ऑफर दिया था तो उन्हें एक कॉन्ट्रैक्ट भी दिया था, जिसे उन्होंने ठीक से पढ़े बिना ही साइन कर दिया था.जिसकी वजह से वह कुछ नहीं कर पाई थीं.

बता दें कि अपने करियर में किमी ने गोविंदा, संजय दत्त, अनिल कपूर समेत हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ तो इतना पॉपुलर हुआ था कि लोग आज भी उसे भूल नहीं पाए हैं. इस गाने के बाद ही फैंस के बीच किमी को ‘टार्जन गर्ल’ के अलावा ‘जुम्मा गर्ल’ के नाम से भी एक नई पहचान मिली थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

1985 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसकी टिकट के लिए लोगों ने तोड़ दी थी थिएटर की खिड़की

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18