Home टेक न्यूज़ 16GB तक रैम और 12000mAh बैटरी, हैवी फीचर्स के साथ आए ये...

16GB तक रैम और 12000mAh बैटरी, हैवी फीचर्स के साथ आए ये दो धांसू टैब, इतनी है कीमत

5
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

Honor Pad 10 को कंपनी चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसमें 10,100 mAh की बैटरी है और कई AI फीचर्स के साथ आता है। सके अलावा शाओमी भी अपना नया टैब Xiaomi Pad 7 Ultra को चीन में लेकर आया है, जो 12,000 mAh की बैटरी से लैस है।

ऑनर ने अपने नए टैब Honor Pad 10 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टैबलेट एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाता है। इसमें 10,100mAh की बैटरी है और कई AI फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा शाओमी भी अपना नया टैब Xiaomi Pad 7 Ultra को चीन में लेकर आया है, जो 12000mAh की बैटरी और 16GB तक रैम से लैस है। चलिए एक-एक कर जानते हैं इन दोनों टैब की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

Honor Pad 10 की कीमत और खासियत

honor pad 10

मलेशिया में ऑनर पैड 10 की कीमत एकमात्र 8GB+256GB वेरिएंट के लिए MYR 1,499 (लगभग 30,200 रुपये) है। फ्रांस में, इसी वेरिएंट की कीमत 399.90 यूरो (लगभग 38,800 रुपये) है। टैबलेट को केवल ग्रे कलर में उतारा गया है।

ऑनर पैड 10 में 12.1-इंच 2.5K (2560×1600 पिक्सेल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस लेवल, 88 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और वेट टच सपोर्ट के साथ आता है। यह आंखों की सुरक्षा के लिए Tüv rheinland लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है। टैबलेट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकोस 9.0 के साथ आता है।

इसमें 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सेल का ही फ्रंट कैमरा है। यह 10100mAh बैटरी पैक करता है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। टैबलेट एआई ऑनर नोट्स, एआई वॉयस-नोट सिंक और ऑनर नोट्स असिस्टेंट जैसे कई एआई फीचर्स से लैस है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Xiaomi Pad 7 Ultra की कीमत और खासियत

xiaomi pad 7 ultra

शाओमी पैड 7 अल्ट्रा की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 5,699 युआन (लगभग 67,000 रुपये) है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 5,999 युआन (लगभग 71,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 6,799 युआन (लगभग 80,000 रुपये) है।

टैबलेट में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ 14-इंच 3.2k पिक्सेल OLED डिस्प्ले है। टैब शाओमी के 3 एनएम 10-कोर Xring 01 चिपसेट के साथ 16GB LPDDR5T रैम के साथ और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज है। टैबलेट में 50-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 12000mAh की बैटरी है। कंपनी का कहना है कि एक चार्ज पर 16.9 घंटे के वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN