Home टेक न्यूज़ 160 रुपये से कम की कीमत वाले Jio के बेस्ट प्लान, मिलेगी...

160 रुपये से कम की कीमत वाले Jio के बेस्ट प्लान, मिलेगी अमलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और जियो टीवी भी

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

हम आपको 160 रुपये से कम के जियो फोन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 75 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये प्लान जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं। इनमें डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
160 रुपये से कम की कीमत वाले Jio के बेस्ट प्लान, मिलेगी अमलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और जियो टीवी भी

जियो अपने यूजर्स को हर कैटिगरी के जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रहा है। वहीं, अगर आप बेहद किफायती दाम में 28 दिन तक की वैलिडिटी, डेली डेटा और फ्री कॉलिंग वाले प्लान की तलाश में हैं, तो भी जियो के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। हम बात कर रहे हैं जियो फोन (JioPhone) प्लान्स की। कंपनी की वेबसाइट पर जियो फोन के टोटल सात प्लान लिस्ट हैं, लेकिन हम आपको 160 रुपये से कम के शानदार प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। 75 रुपये की शुरुआती कीमत वाले ये प्लान जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आते हैं। इनमें डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री एसएमएस बेनिफिट भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं जियो फोन के इन प्लान के बारे में।

जियो फोन ता 75 रुपये वाला प्लान

जियो फोन के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है। इसमें आपको रोज 100MB और 200MB एक्सट्रा डेटा के साथ टोटल 2.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिग भी दी जा रही है। प्लान 50 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

जियो फोन का 91 रुपये वाला प्लान

इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें आपको टोटल 3जीबी डेटा (रोज 100MB + 200MB) मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको जियो टीवी के साथ जियो एआई क्लाउड का ऐक्सेस मिलेगा।

जियो फोन का 125 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। इसमें आपको हर दिन 0.5जीबी डेटा के हिसाब से टोटल 11.5जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी 300 फ्री एसएमएस दे रही है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का ऐक्सेस भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:100W की चार्जिंग वाले वनप्लस फोन पर तगड़ा ऑफर, 3250 रुपये तक कम हुई कीमत

जियो फोन का 152 रुपये वाला प्लान

जियो फोन का यह प्लान 28 दिन चलता है। इसमें आपको डेली 0.5जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 फ्री एसएमएस के साथ आता है। इस प्लान में भी कंपनी जियो टीवी और जियो एआई क्लाउड का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN