Home व्यापार समाचार 15 रुपये के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी ने बड़े...

15 रुपये के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी ने बड़े कॉर्पोरेट एक्शन का किया है ऐलान

3
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

बता दें कि अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 11.82 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 33.50 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
15 रुपये के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी ने बड़े कॉर्पोरेट एक्शन का किया है ऐलान

SEPC Ltd share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। ऐसा ही एक शेयर- SEPC लिमिटेड का है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में करीब 5 फीसदी तेजी आई और भाव 15.38 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर कारोबार के दौरान 3.57% बढ़कर 15.07 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 11.82 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। सितंबर 2024 में शेयर 33.50 रुपये तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

राइट्स इश्यू का ऐलान

दरअसल, SEPC Ltd ने आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयरों के माध्यम से 35 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की घोषणा की है। राइट्स इश्यू की कीमत 10 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है और भुगतान दो किस्तों में विभाजित किया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 23 मई 2025 है। राइट्स इश्यू सोमवार, 09 जून, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 23 जून, 2025 को बंद होगा।

रिकॉर्ड तिथि के अनुसार पात्र शेयरधारक अपने पास मौजूद प्रत्येक पचास (50) पूर्ण रूप से चुकता इक्विटी शेयरों के लिए ग्यारह (11) आंशिक रूप से चुकता राइट्स इक्विटी शेयरों के हकदार होंगे। यह अनुपात मौजूदा शेयरधारकों द्वारा अपनी वर्तमान होल्डिंग के आधार पर सब्सक्राइब किए जा सकने वाले नए शेयरों के अनुपात को दिखाता है।

राइट्स इश्यू क्या है?

राइट्स इश्यू एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है। आमतौर पर कंपनी डिस्काउंट पर शेयर बेचती है। यह कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का एक तरीका है। कंपनियां कर्ज कम करने या किसी अन्य काम के लिए फंड जुटाती है। एक सफल राइट्स इश्यू कर्ज के स्तर को कम कर सकता है और वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार ला सकता है, जिससे लॉन्गटर्म में शेयरधारकों को लाभ होगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN