Home टेक न्यूज़ 12GB रैम, 6000mAh की बैटरी वाला Motorola का 5G फोन हुआ सस्ता,...

12GB रैम, 6000mAh की बैटरी वाला Motorola का 5G फोन हुआ सस्ता, खुश कर देगी कीमत

2
0

Source :- LIVE HINDUSTAN

12जीबी रैम वाला मोटोरोला G64 5G अमेजन की डील में 1 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को 489 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। मोटोरोला के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

15 हजार रुपये की रेंज में मोटोरोला का नया 5G लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए तगड़ी डील है। यह बंपर डील Motorola G64 5G पर दी जा रही है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 16,329 रुपये है। फोन पर 1 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप इस फोन को 489 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं।

12GB रैम, 6000mAh की बैटरी वाला Motorola का 5G फोन हुआ सस्ता, खुश कर देगी कीमत

एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 15,500 रुपये तक के अडिशनल डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आप इस फोन को 792 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

मोटोरोला G64 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:365 दिन तक रोज 2.5GB डेटा, जियो टीवी और जियो हॉटस्टार का भी मजा

दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। फोन IP52 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN