Source :- LIVE HINDUSTAN
Dividend Stock: 6 साल के बाद एक बार फिर कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा।

Dividend Stock: 6 साल के बाद एक बार फिर कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड (Captain Technocast Ltd) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए तय रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल से पहले है। आइए डीटेल्स में जानते हैं –
एक शेयर पर एक शेयर फ्री
एक्सचेंज को दी जानकारी में कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 29 अप्रैल 2025 होगी। यानी जिसके पास इस दिन कंपनी के शेयर रहेंगे उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
बीएसई के डाटा के अनुसार कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड ने इससे पहले 2019 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। तब भी कंपनी को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था।
डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
इस कंपनी ने आखिरी बार निवेशकों को 2023 में डिविडेंड दिया था। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को तब दिया गया था। वहीं, 2021 और 2022 में भी कंपनी ने एक-एक शेयर पर 0.20 रुपये का ही डिविडेंड दिया था।
एक साल में पैसा डबल
शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 501 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी 6 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 44 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल में कंपनी ने निवेशकों को 144 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, कैप्टन टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड का 52 वीक हाई 606 रुपये और 52 वीक लो लेवल 185 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 581 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमोंं के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN